ETV Bharat / city

गहलोत कैबिनेट में छाया हनीट्रैप मामला: गहलोत मंत्रिमंडल में डर, कई मंत्रियों ने दबी जुबान में कहा...संभलकर चलना होगा

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 4:21 PM IST

गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट के खिलाफ रची गई हनी ट्रैप की साजिश का खुलासा (Honeytrap case was discussed in Gehlot cabinet) होने के बाद मंत्रियों के बीच भय व्याप्त है. बुधवार को सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंत्रियों ने इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए चिंता जताई.

Honeytrap case was discussed in Gehlot cabinet
गहलोत कैबिनेट में छाया हनीट्रैप मामला

जयपुर. गहलोत सरकार के काबीना मंत्री रामलाल जाट को लेकर हनी ट्रैप षड्यंत्र के खुलासे के बाद अब गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल में भी भय व्याप्त हो गया है. इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक (Honeytrap case was discussed in Gehlot cabinet) में अनौपचारिक रूप से इस मुद्दे को लेकर भी लम्बी चर्चा हुई. कई मंत्रियों ने तो दबी जुबान में इस बात को भी माना कि अब संभलकर चलने की जरूरत है.

राजस्व मंत्री रामलाल जाट को हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश का पर्दाफाश होने के बाद प्रदेश की सियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है. विधायकों से लेकर मंत्रियों तक के बीच इसी मामले को लेकर चर्चा हो रही है. खास बात यह है कि गहलोत कैबिनेट में शामिल हुए सभी मंत्रियों के बीच भी इस मुद्दे को लेकर चर्चा हुई. मंत्री ने इस बात को लेकर चिंता जताई कि आम जनता से मुलाकात करते वक्त किस तरह से इस प्रकार की साजिश से बचा जाए.

गहलोत कैबिनेट में छाया हनीट्रैप मामला

पढ़ें. Jodhpur Model Case: मंत्री को हनी ट्रैप में फंसाना चाहता था ब्लैकमेलर, तीन गिरफ्तार

मंत्रियों ने साजिश पर चिंता जताई
कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए खाद्यमंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि कैबिनेट में इसको लेकर कोई विशेष ऑफिशियल चर्चा नहीं हुई. लेकिन अनोपचारिक बातचीत में मंत्रियों ने इस तरह की साजिश पर चिंता जाहिर की. राजनीति में तो षड्यंत्र शुरू से होते रहे हैं. हनी ट्रैप मामले पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि यह मामला सामने आने के बाद ध्यान रखना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि दुनिया में जब से व्यवस्था लागू हुई है, तब से आप यह मान कर चलिए हनीट्रैप के जरिए षड्यंत्र होते रहे हैं. पहले भी राजाओं को फंसाने के लिए विषकन्याओं को भेजा जाता. राजनीति में इस तरह के षड्यंत्र चलते रहते हैं और चलते रहेंगे. खाचरियावास ने कहा कि जो षड्यंत्र करते हैं वह पकड़े भी जाते हैं. मंत्री क्या करे, उसको तो पता ही नहीं होता है, उसके खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है. खाचरियावास ने कहा कि हमें भी सावधान रहने की जरूरत है.

पढ़ें. ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर मॉडल ने होटल की छत से लगाई थी छलांग, साथी युवक के खिलाफ पिता ने दर्ज कराया केस...युवती की हालत में सुधार

पूर्व में मंत्रिपद गंवा चुके हैं रामलाल जाट

ऐसा नहीं है कि रामलाल जाट को इस तरह के षड्यंत्र में फंसाने का यह पहला मामला है. इससे पहले भी 2009 से 2013 की गहलोत सरकार के वक्त रामलाल जाट पर इसी तरह के आरोप लगे थे , जिसके बाद उन्हें अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

पहले भी लगते रहे हैं आरोप
राजस्व मंत्री रामलाल जाट से पहले भी राजस्थान की सियासत में कई विधायकों और मंत्रियों के ऊपर इसी तरह के आरोप लग चुके हैं. इनमें महिपाल मदेरणा भंवरी सीडी स्केंडल बड़ा चर्चाओं में रहा है जिससे प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया था. इसके अलावा पूर्व में गहलोत सरकार के मंत्री रहे बाबूलाल नागर के ऊपर भी इसी तरह के आरोप लगे थे. केंद्रीय मंत्री और विधायक इस प्रकार दुष्कर्म के आरोप में फंस चुके हैं.

Last Updated : Feb 2, 2022, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.