जयपुर. मानसरोवर थाना इलाके के मांग्यावास तिराहे पर हिट एंड रन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक परखच्चे उड़ी हुई कार में तीन लोगों के शव फंसे हुए दिखाई दिए. पुलिस ने तीनों के शव को कार से बाहर निकाला और जब उनकी शिनाख्त का प्रयास किया तो एक मृतक की शिनाख्त पुलिस कांस्टेबल जगदीश चौधरी के रूप में हुई. इसके बाद जगदीश के परिजनों से फोन पर संपर्क किया गया तो उसके साथ मौजूद दो अन्य लोगों की शिनाख्त निखिल और गायत्री के रूप में हुई.
जगदीश का जन्मदिन सेलिब्रेट कर लौट रहे थे दोस्त के घर...
पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार गुरुवार को कांस्टेबल जगदीश चौधरी का जन्मदिन था. जगदीश अपने दोस्त निखिल और गायत्री के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट करने के बाद मानसरोवर में रहने वाले निखिल के घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान बदरवास के नजदीक मांग्यावास तिराहे पर यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ. जगदीश चौधरी अपने मित्रों के साथ जिस कार में मौजूद था, उसके परखच्चे उड़ गए और जगदीश सहित तीनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
हिट एंड रन की घटना को कारित करने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर आरोपी चालक और वाहन का सुराग लगाने में जुटी हुई है. हादसे का शिकार हुआ कांस्टेबल जगदीश चौधरी सोडाला थाने में तैनात था. वहीं, उसका दोस्त निखिल लॉ का छात्र था, जो हाईकोर्ट में प्रैक्टिस भी कर रहा था. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को देर रात ही घटनास्थल से हटाकर दुर्घटना थाना दक्षिण थाने पर भिजवाया.