जयपुर. राजधानी में गुरुवार रात एक हिट एंड रन का केस ((Hit and Run Case In Jaipur)) सामने आया है. सुभाष चौक थाना इलाके में बीती रात पैदल चल रहे बुजुर्ग को स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी. जिससे बुजुर्ग शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद चालक स्कूटी छोड़कर मौके से फरार हो गया. बुजुर्ग व्यक्ति को घायल अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर 4 घंटे इलाज चलने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति की देर रात मौत (Elderly man died was hit by a two wheeler) हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की और स्कूटी मालिक का पता लगा लिया.
जानकारी के मुताबिक बास बदनपुरा निवासी 65 वर्षीय अब्दुल कदीर बीती रात चार दरवाजा क्षेत्र से होकर पैदल गुजर रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार स्कूटी ने बुजुर्ग व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बुजुर्ग व्यक्ति गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होने लग गई. जिससे घबराकर चालक स्कूटी छोड़ वहां से भाग गया. घायल बुजुर्ग को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया.
देर रात करीब 3:00 बजे पीड़ित शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मौत की वजह गंभीर चोट बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची सुभाष चौक थाना पुलिस और दुर्घटना थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर स्कूटी को जब्त कर लिया. नंबर ट्रेस किया तो स्कूटी मालिक का पता चार दरवाजा क्षेत्र के नजदीक आया. पुलिस स्कूटी नंबर के आधार पर मालिक के घर पहुंची लेकिन मालिक घर पर नहीं मिला. मृतक बुजुर्ग के परिजनों की ओर से दुर्घटना थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. दुर्घटना थाना नार्थ पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.