ETV Bharat / city

Vijay Hazare Trophy 2021 : हिमाचल बना चैंपियन, तमिलनाडु को 11 रन से दी शिकस्त

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 8:24 PM IST

हिमाचल प्रदेश ने एकदिवसीय टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी पर तमिलनाडु को हराकर कर कब्जा (Vijay Hazare Trophy 2021 winner Himachal Pradesh) कर लिया है. हिमाचल ने फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु को 11 रने से हराया. हिमाचल के शुभम अरोड़ा ने शानदार नाबाद 136 रन की पारी खेली.

Vijay Hazare Trophy 2021
विजय हजारे ट्रॉफी

जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए विजय हजारे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने तमिलनाडु को शिकस्त देते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया. एकदिवसीय टूर्नामेंट के इस फाइनल में खराब रोशनी के चलते हिमाचल प्रदेश को विजयी घोषित (Vijay Hazare Trophy 2021 winner) किया गया.

हिमाचल की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभम अरोड़ा ने शानदार शतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की पूरी टीम ने 49.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए. तमिलनाडु की ओर से कप्तान दिनेश कार्तिक ने शानदार 116 रन की पारी खेली जबकि इंद्रजीत ने 80 और शाहरुख खान ने 42 रन का योगदान दिया. हिमाचल की ओर से पंकज जयसवाल ने 4 और कप्तान ऋषि धवन ने तीन विकेट लिए.

Vijay Hazare Trophy 2021 : हिमाचल बना चैंपियन, तमिलनाडु को 11 रन से दी शिकस्त

पढ़ें: Rajasthan Year Ender 2021 : गोविंद सिंह डोटासरा के लिए बेहतरीन रहा यह साल..4 उपचुनाव और पंचायत चुनाव में मिली बंपर जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल की टीम ने सधी हुई शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज शुभम अरोड़ा ने नाबाद 136 रन बनाए जबकि अमित कुमार ने 74 और कप्तान ऋषि धवन ने आतिशी 42 रनों की पारी खेली और 47.3 ओवर में हिमाचल ने 4 विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए. खराब रोशनी के बाद मैच रोकना पड़ा जिसके बाद परफॉर्मेंस के आधार पर हिमाचल प्रदेश को विजई घोषित किया गया.

पढ़ें: Mewaram Jain Reply to Rajendra Rathore : मेवाराम का चैलेंज- राठौड़ ने बौखलाहट में लगाए आरोप, साबित करके बताएं

इस मौके पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और कहा कि काफी शानदार मैच एसएमएस स्टेडियम पर देखने को मिला और हमारी कोशिश रहेगी कि इस तरह का आयोजन एसएमएस स्टेडियम पर होता रहे. जीत के बाद टीम के कप्तान ऋषि धवन ने कहा की शुरुआत से ही टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और हमें पूरी उम्मीद थी कि अब इस बार फाइनल तक जरूर पहुंचेंगे.

हिमाचल की ओर से शतक के जरिए टीम को जीत दिलाने वाले शुभम अरोड़ा ने कहा की लक्ष्य काफी बड़ा था तो ऐसे में विकेट बचाकर रन रेट को मेंटेन करना काफी जरूरी था और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बदौलत हमने यह जीत दर्ज की है.

Last Updated : Dec 26, 2021, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.