ETV Bharat / city

विजय हजारे टूर्नामेंट : हिमाचल प्रदेश ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया, ऋषि धवन का ऑलराउंड प्रदर्शन

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 10:27 PM IST

विजय हजारे टूर्नामेंट के डी ग्रुप के मुकाबले जयपुर में खेले जा रहे हैं. मंगलवार को तीन मुकाबले खेले गए. सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के बीच मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया. हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया.

Vijay Hazare tournament Jaipur, Vijay Hazare tournament D group match, Sawai Mansingh Stadium Jaipur Cricket Match
विजय हजारे टूर्नामेंट डी ग्रुप मुकाबले

जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम 48 ओवर में 199 रन पर ऑल आउट हो गई. राजस्थान की ओर से महिपाल ने 67 और अर्जित गुप्ता ने 43 रनों की पारी खेली. हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन ने 6 विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश की टीम ने 6 विकेट गवांकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ऋषि धवन ने नाबाद 73 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई. राजस्थान की ओर से आकाश सिंह और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट झटके.

मुंबई ने महाराष्ट्र को हराया

जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम पर खेले गए मुंबई और महाराष्ट्र के बीच मुकाबले में मुंबई में 6 विकेट से महाराष्ट्र को शिकस्त दी. टॉस जीतकर महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए. महाराष्ट्र की ओर से सलामी बल्लेबाज यश नायर 119 और अजीम काजी ने 104 रन की पारी खेली.

पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह पहुंचे उदयपुर, कल करेंगे कांकरोली के कार्यक्रम में शिरकत

मुंबई की ओर से तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने 5 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार 103 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. महाराष्ट्र की ओर से सत्यजीत ने 3 विकेट झटके.

दिल्ली ने पुडूचेरी को हराया

जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर खेले गए एक अन्य मुकाबले में दिल्ली ने पुडूचेरी को 179 रनों से हराया. पुडूचेरी ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. दिल्ली ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 354 रन बनाए. टीम की ओर से ध्रुव शौर्य ने 132 और नितीश राणा ने 137 रन की शानदार पारियां खेलीं.

पुडूचेरी की ओर से सागर त्रिवेदी ने दो विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पांडिचेरी की पूरी टीम 175 रन पर ऑल आउट हो गई टीम की ओर से सुरेश कुमार ने सर्वाधिक 42 रन बनाए. दिल्ली की ओर से कुलवंत खेजरोलिया ने 4 विकेट झटके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.