ETV Bharat / city

रीट लेवल 2 को रद्द करने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

author img

By

Published : Mar 5, 2022, 3:19 PM IST

Highcourt hearing in REET level 2
राजस्थान हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

रीट लेवल 2 रद्द करने को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य के जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब (High Court seeks reply on cancellation of REET Level 2) मांगा है. बीते सात फरवरी को सीएम ने रीट लेवल 2 की परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की थी.

जयपुर. राजस्थान हाइकोर्ट ने रीट भर्ती-2021 लेवल 2 को रद्द करने पर राज्य के मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव, प्रमुख शिक्षा सचिव और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सहित रीट समन्वयक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. जस्टिस इंद्रजीत सिंह की एकलपीठ ने यह आदेश रविन्द्र कुमार सैनी और अन्य की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई (Highcourt hearing in REET level 2) करते हुए दिए.

याचिका में अधिवक्ता तनवीर अहमद ने अदालत को बताया की राज्य सरकार ने एक ही परीक्षा एजेंसी के जरिए रीट लेवल एक और लेवल दो की परीक्षा आयोजित कराई थी. इसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे. गत 7 फरवरी को मुख्यमंत्री ने रीट लेवल 2 की परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की थी.

पढ़ें. Rajasthan High Court: रीट लेवल वन के एक सवाल पर दुबारा एक्सपर्ट कमेटी से राय लेने के दिए निर्देश

याचिका में कहा गया कि मामले में फिलहाल एसओजी की ओर से की जा रही जांच पूरी नहीं हुई है. इसके अलावा यह भी साबित नहीं हुआ है कि पेपर लीक में कितने लोग शामिल थे और परीक्षा में शामिल कितने अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का फायदा उठाया. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट नीट-2021 के मामले में कह चुका है कि जहां लाखों लोग परीक्षा में शामिल हुए हैं, उस परीक्षा को रद्द नहीं किया जा सकता. ऐसे में पेपर लीक करने और उसका लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को अलग कर शेष परीक्षार्थियों को लेकर परीक्षा प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाना चाहिए.

याचिका में यह भी कहा गया कि रीट के दोनों लेवल की परीक्षा आयोजित कराने वाली एक ही एजेंसी है. लेवल टू के मामले में परीक्षा कराने में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार कर परीक्षा को रद्द किया गया, लेकिन लेवल-1 की परीक्षा यथावत रखते हुए उसका परिणाम जारी कर दिया गया है. ऐसे में राज्य सरकार के पेपर रद्द करने के आदेश को निरस्त किया जाए जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.