ETV Bharat / city

अयोध्या फैसले को लेकर हाई अलर्टः एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

author img

By

Published : Nov 9, 2019, 4:33 PM IST

अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजधानी में शांति सद्भाव बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. बता दें कि फैसला सुनाने से पहले ही राजधानी के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी.

जयपुर हाई अलर्ट, Jaipur High Alert

जयपुर. पिछले कई सालों से अयोध्या में राम जन्म भूमि को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. वहीं, फैसला सुनाने से पहले ही देशभर के सभी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है. ऐसे में राजधानी में भी एयरपोर्ट परिसर में जवानों की संख्या में बढ़ोतरी की गई. वहीं, स्टेशनों पर भी आरपीएफ पुलिस के जवानों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है.

अयोध्या फैसले को लेकर हाई अलर्ट

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसला सुनाने से पहले ही देशभर के सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर हाई अलर्ट कर दिया गया था. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. साथ ही एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर भी सीआईएसएफ के जवानों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है. बता दें कि एयरपोर्ट पर सभी गाड़ियों की एंट्री पर उनकी चेकिंग भी की जा रही है. तो वहीं डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड भी एयरपोर्ट पर मौजूद है.

पढ़ें- अयोध्या फैसला: कोर्ट का फैसला मुस्लिम समाज माने और सर्वसम्मति बनाकर रहे : खालिद उस्मानी

साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भी आरपीएफ के जवानों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है. वहीं, बस स्टैंड पर भी पुलिस को तैनात कर दिया गया है. बता दें कि राजधानी में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हो इसको लेकर स्थानीय पुलिस को भी जगह-जगह पर मुस्तैद कर दिया गया है. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

बीकानेर में शांति सद्भाव बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद

बीकानेर. अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जिले में शांति सद्भाव बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. वहीं, आमजन भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने को लेकर सक्रिय नजर आ रहा है. शहर के अलग-अलग मोहल्लों में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया.

बीकानेर में पुलिस प्रशासन मुस्तैद

हालांकि, फैसले के बाद भी बीकानेर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब को ध्यान में रखते हुए तो अयोध्या पर फैसले के आने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने सामाजिक सद्भाव का परिचय देते हुए राहगीरों को गुलाब के पुष्प भेंट किए.

पढ़ें- अयोध्या भूमि विवाद : संक्षेप में समझें फैसले के अहम बिंदु​​​​​​​

एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शनिवार को शहर के कई इलाकों में पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. शर्मा ने कहा कि व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर है. उन्होंने बताया कि बीकानेर के नापासर थाना इलाके में एक व्यक्ति को आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Intro:जयपुर एंकर-- पिछले कई सालों से अयोध्या में राम जन्म भूमि को लेकर विवाद चल रहा था,, जिसको लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है,, और फैसला सुनाने से पहले ही देशभर के सभी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है ,, ऐसे में राजधानी जयपुर में भी एयरपोर्ट परिसर के जवानों की संख्या में बढ़ोतरी की गई,, वही स्टेशनों पर भी आरपीएफ पुलिस के जवानों की संख्या में बढ़ोतरी की है,,


Body:जयपुर-- पिछले कई सालों से अयोध्या में राम जन्म भूमि को लेकर विवाद चल रहा था,, जिसको लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है,, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के फैसला सुनाने से पहले ही देशभर के सभी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों बस अड्डों पर भी हाई अलर्ट कर दिया गया था,, ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है,, जहां एयरपोर्ट पर पहले अराइवल डिपार्चर पर ही सीआईएसफ जवान खड़े रहते तो वहीं हाई अलर्ट के चलते सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है,, इसके साथ ही एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर भी सीआईएसएफ के जवानों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है,, ऐसे में एयरपोर्ट पर सभी गाड़ियों की एंट्री पर उनकी चेकिंग भी की जा रही है,, तो वहीं डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड भी एयरपोर्ट पर मौजूद है,, इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भी आरपीएफ के जवानों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है,, इसके साथ ही बस स्टैंड पर भी पुलिस को तैनात कर दिया गया है ,, इसके साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर और साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भी आरपीएफ के जवानों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है,, बस स्टैंड पर भी पुलिस को तैनात कर दिया गया है ,, इसके साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर जहां cisf के जवानों की संख्या बढ़ाई तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय पुलिस को भी जयपुर एयरपोर्ट पर मुस्तैद कर दिया गया है,, ऐसे में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कोई तरह की घटना नहीं हो,, इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं,,


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.