ETV Bharat / city

Auction In Jaipur : घाटे से उबरने के लिए हेरिटेज नगर निगम कर रहा प्राइम लोकेशन की नीलामी

author img

By

Published : Feb 5, 2022, 8:36 PM IST

हेरिटेज नगर निगम में करीब 35 करोड़ का घाटा चल रहा है. हेरिटेज नगर निगम अपना खजाना भरने के लिए प्राइम लोकेशन की आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों को नीलाम (Heritage Municipal Corporation Auctioning Prime Location) करने जा रहा है.

Heritage Municipal Corporation Auctioning Prime Location
हेरिटेज नगर निगम कर रहा प्राइम लोकेशन की नीलामी

जयपुर. हेरिटेज नगर निगम में करीब 35 करोड़ का घाटा चल रहा है. आलम ये है कि कर्मचारियों की सैलरी से लेकर निगम के विकास कार्य करने वाले ठेकेदारों के बिल भी ड्यू चल रहे हैं. अपना खजाना भरने के लिए निगम प्राइम लोकेशन की आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों को नीलाम (Heritage Municipal Corporation Auctioning Prime Location) करने जा रहा है. नगर निगम जयपुर हेरीटेज अपने विभिन्न जोनों में स्थित प्राइम लोकेशन की 12 आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों के साथ संजय बाजार की 18 दुकानों की 22 से 25 फरवरी के बीच ई-नीलामी करेगा.

आयुक्त अवधेश मीणा के अनुसार जनता कॉलोनी जयपुर में स्थित भूखंड संख्या बी-295, साकेत कॉलोनी (खड्डा बस्ती) के भूखंड संख्या बी- 20, 44, 45 कॉर्नर, बी-49, बी-50 बी-122, 123 बी-127, 129, 130 की 22 और 23 फरवरी को ई-नीलामी की जाएगी. इसी तरह जवाहर नगर सेक्टर संख्या 4 शॉपिंग सेंटर के पीछे 1913.35 वर्ग गज के व्यावसायिक भूखंड की 24 और 25 फरवरी को नीलामी की जाएगी. इनके अलावा संजय बाजार में प्राइम लोकेशन की 18 व्यावसायिक निर्मित दुकान संख्या ए- 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 41, 42, 43, 44, 45, 46, 47, 48 और 49 कॉर्नर की 24 और 25 फरवरी को ही ई-नीलामी की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Revenue target of Jaipur Nagar Nigams: राजस्व लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अपनी संपत्तियों को नीलाम कर रहे जयपुर के निगम

आयुक्त मीणा ने बताया कि आवासीय-व्यवसायिक भूखण्ड और दुकान लेने वाले व्यक्ति निगम की वेबसाइट के जरिए ई नीलामी में भाग ले सकते हैं. उधर, ग्रेटर निगम की संपत्तियों के ई ऑक्शन में विदेश में रहने वाले और अन्य राज्यों के लोग भी रुचि दिखा रहे हैं. सफल बोली दाताओं की सुविधा के लिए सोमवार तक 15% राशि जमा कराई जा सकेगी. बची हुई 85% राशि डिमांड जारी होने के 30 दिवस के भीतर जमा करवानी होगी. डिमांड जारी होने की सूचना नगर निगम ग्रेटर की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Big Relief to Loanee Farmers in Rajasthan: किसानों की भूमि नहीं होगी नीलाम, CM गहलोत ने कृषि भूमि नीलामी पर लगाई रोक

बता दें कि विवादों के बीच हुए इस ई ऑक्शन से 59 सम्पत्तियां का बेचान 26 करोड़ 70 लाख 83 हजार 200 रूपये में किया गया. डब्ल्यूटीपी के पास स्थित दुकानें और कियोस्क रिजर्व प्राइस से दोगुना तक और गांधी विहार स्थित आवासीय भूखण्ड रिजर्व प्राइज से बारह गुना तक बिके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.