ETV Bharat / city

वैक्सीन पॉलिटिक्स पर स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा हमलावर, कहा- महामारी के समय भी मोदी के मंत्रियों को राजनीति ही सूझ रही थी

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 6:27 PM IST

वैक्सीन पॉलिटिक्स को लेकर सियासत गरमा गई है. कोरोना वैक्सीन के बर्बाद होने पर छिड़ी जंग में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि कोरोना के समय कोई वैक्सीन नहीं बर्बाद हुई. कहा कि आरोप लगाने वाले भाजपा के मंत्री तो महामारी के समय भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे थे.

वैक्सीन पॉलिटिक्स, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,  मोदी के मंत्री , भाजपा नेता,  स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा,  Vaccine Politics,  Chief Minister Ashok Gehlot,  Modi  Minister,  BJP leader, Health Minister Dr. Raghu Sharma
वैक्सीन पॉलिटिक्स पर बोले रघु शर्मा

जयपुर. कुछ समय पहले राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की डोज बर्बाद होने का मामला मीडिया में सुर्खियों में रहा था. उस दौरान भाजपा के नेताओं ने भी गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा था. विपक्ष ने जवाब भी मांगा था कि आखिर राजस्थान में वैक्सीन खराब क्यों हुई. इसी बीच प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि बीजेपी के नेताओं ने राजस्थान की छवि को बदनाम करने का प्रयास किया.

शुक्रवार को लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राजस्थान में कोई वैक्सीन की डोज बर्बाद नहीं हुई है बल्कि 2.46 लाख वैक्सीन की डोज अतिरिक्त लगाई गई है. मामले में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मोदी सरकार के मंत्रियों और राजस्थान के भाजपा नेताओं पर जुबानी हमला बोला है. डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि जिस समय कोविड-19 संक्रमण के चलते प्रदेश में हालात गंभीर थे, बीजेपी को सिर्फ राजनीति सूझ रही थी.

वैक्सीन पॉलिटिक्स पर बोले रघु शर्मा

पढ़ें- लोकसभा में बोली मोदी सरकार- राजस्थान में नहीं हुई वैक्सीन की एक भी डोज बर्बाद, सीएम हमलावर

तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को लेकर रघु शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान मोदी के मंत्री पूरी तरह से नाकाम रहे जिसके चलते ही उन्हें पद से हटाया गया. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर भी डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि महामारी के दौरान भी केंद्रीय मंत्री सियासत करने से बाज नहीं आ रहे थे. यहां तक कि राजस्थान में करीब 11 लाख वैक्सीन की डोज बर्बाद होने का दावा भी इन्हीं ने किया था जो अब पूरी तरह खारिज हो चुका है.

पढ़ें: चिकित्सा मंत्री ने किया प्रदेश के औषधि नियंत्रण संगठन के 29 नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण

सोशल मीडिया पर चलाया अभियान

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि वैक्सीन की बर्बादी के बाद तत्कालीन केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन सिंह की ओर से मुझे एक चिट्ठी भी लिखी गई लेकिन मेरे तक चिट्ठी पहुंचने से पहले उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया और जवाब मांगा गया कि आखिर वैक्सीन क्यों खराब हुई.

इसे लेकर बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया पर एक अभियान भी चलाया गया और भाजपा के सभी सांसदों ने प्रदेश की सरकार को बदनाम करने में जुट गई. रघु शर्मा ने कहा कि हमने उस दौरान भी कहा था कि प्रदेश में एक भी वैक्सीन की डोज बर्बाद नहीं हुई है.

Last Updated : Jul 23, 2021, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.