ETV Bharat / city

Parsadi Lal Meena On BJP: हिंदू मुसलमान के नाम पर खतरनाक माहौल पैदा कर रही भाजपा, विकास नहीं विनाश कर रहे ये- परसादी लाल मीणा

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Jul 19, 2022, 12:35 PM IST

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने भाजपा की राजनीति पर प्रहार किया है (Parsadi Lal Meena On BJP). उन्होंने भाजपा पर देश का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है.

Parsadi Lal Meena On BJP
हिंदू मुसलमान के नाम पर खतरनाक माहौल पैदा कर रही भाजपा

जयपुर. परसादी लाल मीणा ने भाजपा पर जोरदार जुबानी हमला (Parsadi Lal Meena On BJP) किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी देश में विकास नहीं विनाश की राजनीति कर रही है. बस वो हिंदू मुसलमानों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने विकास के फ्रंट पर कुछ भी हासिल नहीं किया है. विगत 5 सालों में उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुछ नहीं किया है. उन्होंने देश में खौफनाक माहौल पैदा कर दिया है. हम विकास की बात करते हैं और वो विनाश की.

बीजेपी ने विकास के नाम पर कुछ खास नहीं किया- मीणा ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मौजूदा हालात के लिए जिम्मेदार बताया है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में यह बात कही. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राजनीति ने हिंदू मुस्लिम को आज एक दूसरे के समक्ष खड़ा कर दिया है. जबकि बीजेपी ने विकास के नाम पर कुछ खास नहीं किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान के स्वास्थ्य के क्षेत्र में बीजेपी के 5 साल के कार्यकाल के दौरान कोई काम नहीं हुआ.

'हिंदू मुसलमान के नाम पर खतरनाक माहौल पैदा कर रही भाजपा'

पढ़ें- Parsadi lal Meena Viral Video: महिला को गुस्से में डांटा...कहा, बकवास मत करो, गेट आउट...

कोरोना काल में राजस्थान ने बेहतर काम किया- परसादी लाल मीणा ने कहा कि कोरोना काल में राजस्थान में बेहतर काम किया. फिर चाहे बात पहली लहर से तीसरी लहर की ही क्यों न हो. जिस देश में एक वक्त ओमीक्रॉन को लेकर भय के माहौल के बीच हल्ला हुआ था, उस दौर में राजस्थान में ओमीक्रॉन जैसे खतरनाक वायरस का भी कोई खास असर नहीं हुआ. न ही किसी की मृत्यु का रिकॉर्ड दर्ज किया गया.

विकास की बातों से बीजेपी वाले जलते हैं- वहीं, मीणा ने राजस्थान सरकार के बजट 2022-23 का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा- जब हमारा बजट पेश किया गया था तो बीजेपी के सब नेताओं ने चिंता जाहिर की थी कि इतना बजट का पैसा कहा से लाएंगे, संसाधन कहां से लाएंगे. उसमें से हमारे 80 प्रतिशत वर्क ऑर्डर हो चुके हैं. हमारी विकास की बातों से बीजेपी वाले जलते हैं.

Last Updated : Jul 19, 2022, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.