ETV Bharat / city

केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में बेनीवाल 12 दिसंबर को करेंगे दिल्ली कूच

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 5:41 AM IST

केंद्रीय कृषि कानून को लेकर एनडीए के घटक दल आरएलपी ने गठबंधन से अलग होने की बात पहले ही कह दी थी, अब नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने 12 दिसंबर को किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच करने का भी ऐलान कर दिया है.

Hanuman Beniwal's statement, Hanuman Beniwal's statement about Kisan agitation
केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में बेनीवाल 12 दिसंबर को करेंगे दिल्ली कूच

जयपुर. केंद्रीय कृषि कानून पर चल रही सियासत में अब बाल आना शुरू हो गया है. एनडीए के घटक दल आरएलपी ने किसानों के भारत बंद को तो अपना समर्थन दिया ही था, लेकिन अब नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने 12 दिसंबर को किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच करने का भी ऐलान कर दिया है.

केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में बेनीवाल 12 दिसंबर को करेंगे दिल्ली कूच

हनुमान बेनीवाल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह 12 दिसंबर को कोटपुतली पहुंचें, जहां आरएलपी किसानों के समर्थन में एक जनसभा करेगी और यहीं से शुरू होगा हनुमान बेनीवाल उनके कार्यकर्ताओं का दिल्ली कूच. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि किसान देश की आत्मा है और किसानों की आर्थिक उन्नति से ही देश विकसित होगा. ऐसे में किसानों के मुद्दे पर सभी को राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर सोचने की जरूरत है.

पढ़ें- मेयर के वार्ड में परिवहन मंत्री ने किया बीसलपुर पेयजल योजना का शिलान्यास

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि केंद्रीय कृषि बिलों का देश भर में विरोध हो रहा है. ऐसे में बिल को लेकर जो संतुष्टि किसानों को है, उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तत्काल ध्यान देने की जरूरत है. बेनीवाल ने कहा वह किसान के बेटे हैं और किसान की समस्या के लिए वे सड़कों पर भी उतरेंगे और किसानों के साथ आंदोलन भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.