ETV Bharat / city

Reet Paper Leak Case: CBI जांच के बिना असली गुनहगारों को पकड़ना मुश्किल -बेनीवाल

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 9:15 PM IST

रीट पेपर लीक केस में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डीपी जारोली को क्लीन दिए जाने पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सवाल खड़े किए हैं. बेनीवाल ने कहा है कि रीट मामले (Reet Paper Leak Case) में CBI जांच के बिना असली गुनहगारों को पकड़ना मुश्किल है.

Reet Paper Leak Case
बेनीवाल का ट्वीट

जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रीट पेपर लीक प्रकरण (Reet Paper Leak Case) में एसओजी की ओर से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डीपी जारोली को क्लीन चिट देने पर (Hanuman beniwal tweet on dp jaroli clean chit) सवाल खड़ा किया. बेनीवाल ने मामले में एसओजी और राजस्थान सरकार की कार्यशैली पर प्रश्चचिह्न लगाते हुए शुक्रवार शाम को ट्वीट कर कहा है कि इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की जरूरत थी क्योंकि पर्दे के पीछे ऐसे कई गुनहगार बैठे थे जिनका पर्दाफाश सीबीआई जांच के बिना असंभव था.

बेनीवाल ने कहा कि ऐसे गुनहगारों को ही बचाने के लिए सरकार ने जांच सीबीआई को नहीं दी. सांसद ने कहा कि एसओजी ने सरकार के दबाव में पूर्ण निष्पक्ष जांच नहीं की. डीपी जारोली को सत्ता में बैठे उन लोगो के इशारे पर बचा लिया गया. जबकि जारोली की पूरी भूमिका रीट का पेपर आउट करने में थी. बेनीवाल ने यह भी कहा एसओजी की ओर से जारोली को क्लीन चिट दे देना एसओजी की विश्वनीयता पर भी बड़ा सवालिया निशान है. बेनीवाल ने रीट मामले में सीबीआई जांच की आवश्यकता बताई.

पढ़ें. REET Paper Leak Case: एसओजी ने बोर्ड चेयरमैन डीपी जारोली को दी क्लीन चिट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.