ETV Bharat / city

मौसम: प्रदेश के कई इलाकों में बारिश-बूंदाबांदी के बीच गिरे ओले, ठंडी हवाओं ने ठिठुराया

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 8:02 AM IST

मौसम विभाग की ओर से बुधवार को जारी किया गया पूर्वानुमान गुरुवार को कई जिलों के लिए बिल्कुल सही निकला. इसके तहत नागौर, बीकानेर और सीकर सहित कई जिलों में बारिश, बूंदाबांदी के बीच ओले भी गिरे. वहीं मौसम के इस बदले मिजाज के बाद प्रदेश में चली सर्द हवाओं ने सभी को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. वहीं जयपुर में भी शाम को बारिश का दौर शुरू हुआ. जो देर रात तक जारी रहा.

Hal-e-weather in Rajasthan, Hail fell in many areas of the state, cold winds choked, weather in jaipur, जयपुर में मौसम, राजस्थान में हाल-ए-मौसम, जयपुर में हाल-ए-मौसम
राजस्थान में हाल-ए-मौसम

जयपुर. प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से कई इलाकों में ओलावृष्टि और बूंदाबांदी को लेकर बुधवार को चेतावनी जारी की गई थी. जिसके बाद गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश, बूंदाबांदी हुई तो वहीं बीकानेर के नोखा में दोपहर बाद तेज बरसात के साथ करीब 15 मिनट तक जमकर ओले भी गिरे.

राजस्थान में हाल-ए-मौसम

थोड़ी ही देर में वहां ओलों की चादर भी बिछ गई थी. वहीं नागौर में भी ओले गिरे. प्रदेश के कई इलाकों में ओले गिरने और बारिश के बाद प्रदेश में सर्दी का असर भी एकदम से बढ़ गया. सर्द हवाओं ने ठिठुरन भी बढ़ा दी. बीकानेर जिले में सुबह 9 बजे हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ. जो दोपहर तक रुक-रुक कर जारी रही.

यह भी पढ़ें : मौसम का बदला मिजाज, नागौर के गांवों में कश्मीर-शिमला जैसा नजारा

वहीं बीते दिन प्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश की वजह से किसानों की फसलों को भी खासा नुकसान हुआ है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश का अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया है.

आपको बता दें कि मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. इसी के साथ ही प्रदेश में रात का औसतन तापमान 10 डिग्री के ऊपर भी पहुंच गया है तो वही इसके साथ ही बीकानेर में 2 पॉइंट 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं चूरू में 5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

श्रीगंगानगर में 13.3 एमएम बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार श्रीगंगानगर में 13 पॉइंट 3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है तो वहीं प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान 12 डिग्री गंगानगर में दर्ज किया गया है.

गुरुवार दोपहर बाद राजधानी जयपुर में भी बरसे मेघ

एक तरफ जहां गुरुवार को बीकानेर और नागौर में जमकर बारिश हुई और ओले गिरे तो राजधानी जयपुर में भी इसका असर देखने को मिला. जयपुर में भी शाम होने के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया. जो कि रात भर लगातार जारी रहा है. जयपुर में भी बारिश की वजह से सर्दी का असर तेज हो गया. अब बारिश की वजह से प्रदेश में तेज कोहरा भी पड़ना शुरू हो गया है. जिसकी वजह से हाइवे पर अब वाहन चालकों को वाहन चलाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

आगामी 24 घंटे के लिए मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, टोंक जिले में अगले 24 घंटे के लिए घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

Intro:जयपुर एंकर- राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा बुधवार को अगले 24 घंटे के लिए बूंदाबांदी और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई थी. जिसके बाद गुरुवार के दिन बीकानेर नागौर में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई तो. राजधानी जयपुर में भी शाम होने के बाद बारिश का दौर जारी हो गया. जो कि रात भर जारी रहा। ऐसे में अब बारिश की वजह से तेज सर्दी भी पड़ने लगी है तो कोहरा भी लगातार बढ़ने लगा है.



Body:
जयपुर-- राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि और बूंदाबांदी को लेकर चेतावनी जारी की गई थी. जिसके बाद गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में बरसात हुई. तो वही बीकानेर के नोखा में दोपहर बाद तेज बरसात के साथ करीब 15 मिनट तक जमकर ओले भी गिरे . थोड़ी देर में वहां ओलों की चादर भी बिछ गई थी. इसी के साथ ही नागौर में भी ओले गिरे. ऐसे में ओले गिरने के साथ ही प्रदेश में तेजी से ठिठुरनभी बढ़ गई . बीकानेर जिले में सुबह 9:00 बजे हल्की बरसात का दौर शुरू हुआ . जो दोपहर तक रुक-रुक कर जारी रही. ऐसे में बीते दिन प्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश की वजह से किसानों की फसलों को भी खासा नुकसान हुआ. वहीं मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश का अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री तो मिनिमम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया है . आपको बता दें कि मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. इसी के साथ ही प्रदेश में रात का औसतन तापमान 10 डिग्री के ऊपर भी पहुंच गया है. तो वही इसके साथ ही बीकानेर में 2 पॉइंट 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है तो वहीं साथ में चूरू में 5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. आपको बता दें कि मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार श्रीगंगानगर में 13 पॉइंट 3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है तो वही प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से गंगानगर में दर्ज किया गया है.

गुरुवार को दोपहर बाद राजधानी जयपुर में भी बरसे मेघ

जंहा एक तरफ गुरुवार के दिन बीकानेर और नागौर में जमकर बारिश हुई और ओलावृष्टि हुई तो. उसके साथ ही राजधानी जयपुर में भी इसका असर देखने को मिला. राजधानी जयपुर में भी शाम होने के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया .जो कि रात भर लगातार जारी रहा है. ऐसे में राजधानी जयपुर में भी बारिश की वजह से सर्दी तेज हो गई .और आमजन को अब तेज सर्दी भी सताने लगी है . अब बारिश की वजह से प्रदेश में तेज कोहरा भी पड़ना शुरू हो गया है. जिसकी वजह से हाइवे पर अब आम जन को वाहन चलाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

- आगमी 24 घंटे के लिए मौसम विभाग की चेतावनी

राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के अजमेर अलवर भरतपुर दौसा करौली जयपुर सीकर झुंझुनू सवाई माधोपुर टोंक जिले में अगले 24 घंटे के लिए घना कोहरा जाने की चेतावनी भी जारी की गई है . जिससे प्रदेश के यह जिले प्रभावित भी होंगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.