ETV Bharat / city

बड़ा बयान: गुलाबचंद कटारिया ने कहा- प्रदेश अध्यक्ष ही आगे जाकर मुख्यमंत्री बने ऐसी घटनाएं कम होती हैं

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 7:40 AM IST

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. कटारिया ने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है. प्रदेश अध्यक्ष ही आगे जाकर मुख्यमंत्री बने ऐसी घटनाएं कम ही होती हैं.

gulabchand kataria,  gulabchand kataria news
गुलाबचंद कटारिया का बयान

जयपुर. राजस्थान में विपक्ष में बैठी भाजपा में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है. अब तक वसुंधरा राजे समर्थक और विरोधी इस मामले में लगातार बयान दे रहे थे. लेकिन अब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के एक बयान ने सियासी हलचल बढ़ा दी है. कटारिया ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष ही आगे जाकर मुख्यमंत्री बनी ऐसी घटनाएं कम ही होती हैं.

गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान

पढ़ें: सचिन पायलट जातिवादी, मुख्यमंत्री बनने के लिए रचा षड्यंत्र: रामकेश मीणा

गुलाबचंद कटारिया का यह बयान इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि अभी जिस प्रकार के बयान वसुंधरा राजे समर्थक और प्रदेश संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के सामने आ रहे हैं उससे यह तो तय हो चुका है कि आगामी मुख्यमंत्री पद के लिए यह पूरी जुबानी जंग चल रही है. लेकिन जिस तरह कटारिया ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में यह बयान दिया उसके बाद उन भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं को जरूर धक्का लगा होगा जो राजस्थान भाजपा के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को आगामी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर देख रहे थे.

गुलाबचंद कटारिया ने भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा में अगला चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा या अगला मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा यह पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड और सामूहिक रूप से तय किया जाता है. जबकि कांग्रेस में यह एक परिवार एक व्यक्ति ही तय करता है. बता दें पिछले दिनों खुद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया यह बात कह चुके हैं कि मौजूदा समय में इस प्रकार की बयानबाजी करने का नहीं बल्कि कांग्रेस से लड़कर जीतने का है और पार्टी आलाकमान जिसे तय करेगी पूरी पार्टी और हम सब उसके पीछे चलेंगे.

मुख्यमंत्री न मैं स्वयं बन सकता हूं, न वे स्वयं बन सकती हैं

गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री न मैं स्वयं बन सकता हूं और न ही वो (वसुंधरा राजे) बन सकती हैं. क्योंकि पार्टी में पार्लियामेंट्री बोर्ड ही तय करता है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. वही वसुंधरा राजे समर्थकों की तरफ से अगले मुख्यमंत्री और वसुंधरा राजे ही भाजपा और भाजपा ही वसुंधरा राजे से जुड़े बयानों पर कटारिया ने कहा कि अभी ना चुनाव का मौसम है और ना ही ऐसा कुछ होने वाला है. ऐसे में इस प्रकार के बयानों का क्या औचित्य. कटारिया ने कहा कि कुछ नेता और लोग खुद को वसुंधरा राजे का बड़ा हितैषी साबित करने और अपनी प्रेजेंट लगाने के लिए इस प्रकार के बयान दे रहे हैं.

Last Updated : Jun 23, 2021, 7:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.