ETV Bharat / city

डोटासरा ने सांसद जसकौर मीणा को संकीर्ण मानसिकता वाला बताया, मीणा ने किसान आंदोलन में AK-47 रखने की बात कही थी

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 5:10 PM IST

किसान आंदोलन पर भाजपा विधायक जसकौर मीणा के बयान को गोविंद सिंह डोटासरा ने संकीर्ण मानसिकता वाला बताया. डोटासरा ने कहा कि भाजपा का विजन केवल राज करना है. जसकौर मीणा ने बयान दिया था कि किसान आंदोलन में आतंकवादी बैठे हुए हैं और आतंकवादियों ने AK-47 भी रखी हुई है.

डोटासरा का जसकौर मीणा पर बयान, Dotasara statement on Jaskaur Meena
डोटासरा ने जसकौर मीणा को संकिर्ण मानसिकता वाला बताया

जयपुर. किसान आंदोलन को करीब दो महीने होने जा रहे हैं, साथ ही इस पर सियासत अभी भी जारी है. वहीं, किसान आंदोलन में शामिल नेताओं पर सवाल उठाना भी अभी तक बंद नहीं हुआ है. पहले विधायक मदन दिलावर का किसान आंदोलन में चिकन बिरयानी खाने का विवादित बयान आया तो अब दौसा सांसद जसकौर मीणा ने भी एक विवादित बयान दे दिया.

डोटासरा ने जसकौर मीणा को संकिर्ण मानसिकता वाला बताया

जसकौर मीणा के अनुसार किसान आंदोलन में आतंकवादी बैठे हुए हैं और आतंकवादियों ने AK-47 भी रखी हुई है. साथ ही खालिस्तान का झंडा लगाया हुआ है. इस बयान पर कांग्रेस नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के ऐसे बयान इनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है.

पढ़ेंः विधायक शक्तावत का निधन राजनीति में अपूरणीय क्षति : अरुण चतुर्वेदी

डोटासरा ने कहा कि भाजपा का विजन केवल राज करना और चुने जाने के बाद किसी की नहीं सुनना रह गया है. भाजपा हमेशा से किसान विरोधी पार्टी रही है. वह तो अंग्रेजों से भी भारत को आजाद नहीं कराना चाहते थे. लोकसभा चुनाव में तो भाजपा के नेता सेना के शौर्य के पीछे चुनाव जीत गए, नहीं तो जसकौर मीणा जिनकी ऐसी घटिया सोच है ऐसे नेताओं को राजस्थान के लोगों ने चुना इससे अब राजस्थान के लोगों को शर्म महसूस हो रही है कि हमने ऐसे नेताओं को एमपी बना दिया.

पढ़ेंः अपने घर को संभाले बीजेपी, दूसरों के घरों की चर्चा करने पर खुद का परिवार टूट जाता है : सुभाष गर्ग

यही काम भाजपा के एमएलए मदन दिलावर ने किया और अब जसकौर मीणा ने भी यही काम किया है. उन्होंने कहा कि आने वाला समय इनको माफ नहीं करेगा और लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब चुनाव आए और कब इन लोगों को सबक सिखाएं. वहीं, मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भी जसकौर मीणा के बयान की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा नेता किसानों को बदनाम कर रहे हैं.

Last Updated :Jan 20, 2021, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.