ETV Bharat / city

आपस में लड़कर एक दूसरे के पोस्टर फाड़ने वाली BJP कांग्रेस के सामने क्या लड़ेगी : डोटासरा

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 5:47 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने विपक्ष के तौर पर कुछ काम नहीं किया है बल्कि वो CM बनने के लिए आपस में ही लड़ते रहे.

Govind Dotasara, Jaipur news
डोटासरा का बीजेपी पर निशाना

जयपुर. प्रदेश के 6 जिलों में पंचायती राज चुनाव (Rajasthan Panchayat chunav 2021) को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से आशान्वित दिखाई दे रही है कि इन चुनावों में जीत कांग्रेस पार्टी की ही होगी. कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा नेताओं ने ढाई साल में विपक्ष के तौर पर कुछ करने की बजाय केवल मुख्यमंत्री बनने के हसीन सपने देखने का काम किया है और आपस में मुख्यमंत्री की लड़ाई लड़ते रहें.

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ढाई साल में इनका जनता के लिए योगदान जीरो है. अब तो राजस्थान में भाजपा (Rajasthan BJP) खत्म हो रही है और लगता है कि कोई दूसरा दल ही प्रतिपक्ष की भूमिका ढंग से निभाएगा. भाजपा के नेताओं को आपस से लड़ने से फुरसत नहीं है. राजेंद्र राठौड़, गजेंद्र सिंह, भूपेंद्र यादव और सतीश पूनिया आपस में एक दूसरे से खुद को बड़ा बताने का प्रयास कर रहे हैं.

डोटासरा का बीजेपी पर निशाना

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सबसे बड़ी नेता वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) को भाजपा के नेता बड़ा नहीं मानते हैं. ऐसे में भाजपा में अंतर्कलह बढ़ती जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता विपक्ष के तौर पर सत्तापक्ष की कमी को उजागर करने की बजाय एक-दूसरे के पोस्टर फाड़ने और नए-नए संगठन बनाने का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें. यूपी एमपी में 'मार', राजस्थान में सियासी तकरार...CM के ट्वीट पर पूनिया का पलटवार

भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के पोस्टर में पंडित जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर नहीं लगाने पर कांग्रेस के नेता आक्रामक हो गए हैं. इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने जो बलिदान देश की आजादी और अखंडता के लिए दिया, वह केंद्र की भाजपा सरकार को अच्छा नहीं लग रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह या एनडीए की सरकार कितनी भी चेष्टा क्यों ना कर ले लेकिन देश का बच्चा-बच्चा कांग्रेस के नेताओं का बलिदान जानता है.

नेहरू, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, सुभाष, इंदिरा और राजीव का जो देश के लिए योगदान है, वह कोई भुला नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा की ओछी मानसिकता के चलते आज उनकी देश में हर और निंदा हो रही है. जो नेहरू जेल में गए. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने जो देश की अखंडता के लिए शहादत दी. आज आजादी मिलने से पहले अंग्रेजों की एजेंटशिप करने वाले लोग उनका अपमान कर रहे हैं. यह जनता देख रही है. इनका चुनावों में जनता सूपड़ा साफ कर देगी.

Last Updated : Aug 31, 2021, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.