ETV Bharat / city

PM महंगे कपड़े पहन विदेशों में घूमते हैं, लेकिन किसान की आवाज नहीं सुन सकते : डोटासरा

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 8:37 PM IST

कांग्रेस ने आज शुक्रवार को राजस्थान में किसान अधिकार दिवस मनाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान पीसीसी चीफ डोटासरा और मंत्री बीडी कल्ला समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने पीएम मोदी को घेरा और किसानों के समर्थन की बात कही.

govind singh dotasara on modi government
बीडी कल्ला ने भी भाजपा पर साधा निशाना

जयपुर. राजस्थान में 15 जनवरी को कांग्रेस पार्टी की ओर से केंद्र सरकार के तीन किसान बिलों और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस की ओर से किसान अधिकार दिवस मनाते हुए सिंबॉलिक तौर पर राजभवन घेराव किया गया. कार्यक्रम में अपना संबोधन देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार बनने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई कम करने की बात करते थे. गैस, डीजल, पेट्रोल की कीमतें कम करने के दावे करते थे, लेकिन उनका क्या हुआ.

डोटासरा ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

डोटासरा ने कहा कि एक साल पहले जो पेट्रोल 76 रुपये प्रति लीटर था आज वह 91 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. 2014 में 3.56 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी थी, उसे आज 10 गुना ज्यादा बढ़ा दी और पेट्रोल पर जो 9 रुपये एक्साइज ड्यूटी लगती थी, वह आज 33 रुपये लगती है. यूपीए की सरकार थी तो 140 प्रति डॉलर कच्चा तेल मिलता था, वह आज 45 डॉलर प्रति बैरल मिलता है, जो डीजल हमारे समय 55 रुपये में बिक रहा था वह अब 81रुपये में बिक रहा है और जो पेट्रोल 71 रुपये में था वह 92 रुपये में बिक रहा है. उन्होंने कहा कि आज हालत यह है कि देश का किसान परेशान होकर बैठा है. पीएम मोदी महंगे कपड़े पहन कर विदेशों में घूमते हैं, लेकिन किसान की आवाज को नहीं सुन सकते. पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री मन की बात करने के लिए नहीं बल्कि किसान की, युवाओं की, महिलाओं की बात सुनने के लिए बनाया था.

पढ़ें : केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी है...इलाज करना ही पड़ेगा : पायलट

इस देश ने आपको इसलिए प्रधानमंत्री बनाया कि आप किसान, गरीब की सुनेंगे, महंगाई कम करेंगे, रोजगार देंगे और आप ऐसा कानून लाएंगे जिससे आम अदमी, किसान की आमदनी दोगुना हो. डोटासरा ने कहा कि आज केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों के खिलाफ जो षड्यंत्र कर दिया है, उससे साफ होता है कि मोदी केवल चंदा देकर चुनाव लड़वाने वाले उद्योगपति मित्रों का किसानों की फसल पर कब्जा करवाना चाहते हैं.

बीडी कल्ला ने क्या कहा...

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि हमारे समय में 5 रुपये कीमत बढ़ती थी तो भाजपा सिलेंडर लेकर सड़क पर आ जाती थी. जबकि अब ये 50 रुपये एक एक बार में बढ़ा देते हैं. केंद्र सरकार ने किसानों के ऊपर तो इन तीन केंद्रीय कानूनों को लागू कर कुठाराघात किया ही है, इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल के दामों को भी बड़ा रखा है. डीजल, पेट्रोल और गैस की कीमत लगातार केंद्र सरकार बढ़ाती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.