ETV Bharat / city

AICC में होने वाली बैठक में शामिल होंगे डोटासरा, भंवर जितेंद्र, रघु शर्मा और हरीश चौधरी...इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 11:54 AM IST

26 अक्टूबर को एआईसीसी में होने वाली बैठक में राजस्थान के गोविंद सिंह डोटासरा, भंवर जितेंद्र, रघु शर्मा और हरीश चौधरी शामिल होंगे. इस बैठक में चुनावी राज्यों में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने पर भी चर्चा हो सकती है.

Rajasthan politics, AICC meeting
राजस्थान के नेता

जयपुर. कांग्रेस पार्टी के संगठन चुनाव को लेकर मेंबरशिप अभियान, जन जागरण अभियान और ट्रेनिंग कार्यक्रमों को लेकर मंगलवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में बैठक होगी. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के सभी राज्यों के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस महासचिव और प्रदेश के प्रभारी भाग लेंगे. बैठक में चुनावी राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी.

इस बैठक में भाग लेने के लिए राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी दिल्ली पहुंचेंगे. बता दें, गोविंद डोटासरा कांग्रेस पार्टी की ओर से दिल्ली में किए गए विरोध-प्रदर्शन में जरूर शामिल हुए हैं, लेकिन दिल्ली में किसी भी एआईसीसी की बैठक में वे पहली बार शामिल होंगे. इसके साथ ही इस बैठक में राजस्थान के 4 नेता शामिल होंगे, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र जो असम के प्रभारी भी हैं, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी और गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा भी इस बैठक में शामिल होंगे.

पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान के 10 विधायकों और नेताओं को बनाया Observer, पायलट कैंप को मिली पूरी तवज्जो

इन चार राजस्थान के नेताओं के साथ ही राजस्थान के प्रभारी अजय माकन भी इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक में मेंबरशिप अभियान, ट्रेनिंग कैंप और आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा तो होगी ही साथ ही कहा जा रहा है कि जो 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का फार्मूला उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी ने लागू किया है, उसे बाकी राज्यों में भी क्या लागू किया जा सकता है इस पर भी चर्चा होगी.

हालांकि, यह एजेंडे में शामिल नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी आधी आबादी को पूरा हक देने के लिहाज से अब यह फार्मूला आगामी पांच राज्यों के चुनाव में लागू कर सकती है. इसके लिए चुनावी राज्यों के प्रभारी खास तौर पर गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा बैठक के दौरान इस बात को रख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.