ETV Bharat / city

Governor Kalraj Mishra addressed: 'भगवद्गीता को अपनाने से प्रशस्त होता है स्वस्थ जीवन का मार्ग'

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 4:37 PM IST

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत (Amrit Mahotsav program ) आयोजित कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि जीवन में (Bhagavad Gita an important book for life) भगवद्गीता महत्वपूर्ण ग्रंथ है. इसे जितनी बार पढ़ा जाए, जीवन जीने के उतने तरीके मिलते जाते हैं.

Bhagavad Gita an important book for life
राज्यपाल कलराज मिश्र.

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि भगवद्गीता को (Bhagavad Gita an important book for life ) यदि हम जीवन में अपना लेते हैं तो सहज ही स्वस्थ जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त हो जाता है. उन्होंने भगवद्गीता को जीवन का महत्वपूर्ण ग्रंथ बताते हुए कहा कि जितनी बार हम इस पवित्र ग्रंथ को पढ़ते हैं, जीवन जीने के उतने ही नए अर्थ मिलते जाते हैं.

राज्यपाल मिश्र आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत (Amrit Mahotsav program) राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान अहमदाबाद की ओ से आयोजित स्वास्थ्य और कल्याण विषयक संगोष्ठी में मंगलवार को राजभवन से ऑनलाइन सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन का बड़ा सूत्र यही है कि जो हमारे पास है, उसमें संतोष करें. किसी से कोई अपेक्षा नहीं करें. जो दायित्व हमें दिए गए हैं, उनकी पूरे मन से पालना करें. राज्यपाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति ‘सर्वे भवन्तु सुखिन, सर्वे संतु निरामया’ की है. सुखी और स्वस्थ होने पर ही जीवन के सभी क्षेत्रों में हम आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि मनुष्य के सम्पूर्ण स्वास्थ्य में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अवस्थाएं एक दूसरे पर निर्भर हैं. मन स्वस्थ होगा तभी तन भी स्वस्थ होता है.

पढ़ेंः Governor Kalraj Mishra : कोरोना काल में सहायक साबित हुई है Online शिक्षा, केंद्र सरकार ने बजट में किए खास प्रावधान

इसलिए मन को स्वस्थ रखने के लिए सकारात्मक सोच रखना सबसे अधिक जरूरी है. कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने, परिवार को आगे बढ़ाने और स्वयं की प्रगति के लिए उत्तम स्वास्थ्य ही पहला आधार है. आयुर्वेद में आहार, निद्रा और ब्रह्मचर्य स्वास्थ्य के तीन आधार बताए गए हैं. आज कृत्रिम रसायन युक्त भोजन के कारण तमाम तरह की बीमारियां बढ़ रही हैं. उन्होंने सभी से अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक खेती से उत्पन्न आहार लेने का आह्वान किया.

पढ़ेंः Shilpgram Festival 2021 : लोक कलाओं के महाकुंभ का आगाज, राज्यपाल कलराज मिश्र ने नगाड़ा बजाकर किया शुभारंभ...देखें Video

उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए हमें पारिवारिक चिकित्सक ढूंढने से पहले पारिवारिक किसान ढूंढ़ना चाहिए जो हमे जहर-मुक्त शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध करा सके. राज्यपाल मिश्र ने उपस्थित अतिथियों को भारतीय संविधान की उद्देश्यिका व संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों का वाचन करवाया. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्द राम जायसवाल, राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी नागपुर के प्रधान महानिदेशक अतुल प्रणय आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.