ETV Bharat / city

जयपुर: दिनभर की गर्मी के बाद राजधानी में गिरी राहत की बूंदें, मौसम हुआ खुशनुमा

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 7:04 PM IST

राजधानी जयपुर में सोमवार को दिनभर की गर्मी के बाद शाम को राहत की बारिश हुई है. जिसके बाद शहर के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. राजधानी के कई इलाकों में करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई है.

बारिश मौसम,  जयपुर में हुई बारिश,  rain in jaipur,  राजस्थान न्यूज,  राजस्थान लेटेस्ट न्यूज,  जयपुर लेटेस्ट न्यूज , जयपुर में मौसम हुआ खुशनुमा,  Weather turned pleasant in Jaipur,  rajasthan latest news , rajasthan news,  jaipur news ,jaipur latest news,  जयपुर में बारिश,  rain in jaipur
जयपुर में दिनभर की गर्मी के बाद गिरी राहत की बूंदें, मौसम हुआ खुशनुमा

जयपुर. राजधानी जयपुर में शाम को हुई बारिश ने लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी है. सोमवार को सुबह से ही गर्मी और उमस का मौसम बना हुआ था, लेकिन शाम को बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.

राजधानी के कई इलाकों में करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई, तो कहीं रिमझिम बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग की ओर से भी बारिश की संभावना जताई गई थी. सोमवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदला और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हो गई.

जयपुर के कई इलाकों में तेज बारिश होने से सड़कों पर भी पानी बहने लगा. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश होने के बाद पर्यटक स्थलों पर भी अच्छी रौनक देखने को मिली. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया, जिसका पर्यटकों ने भी काफी लुफ्त उठाया है.

पढ़ें. World Tourism Day 2021 : बयाना के दुर्ग में द्वापरयुगीन शिवलिंग, बाणासुर की साधना से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने दिया था वरदान

बिना मौसम के बारिश होने से कई मौसमी बीमारियों का भी असर देखने को मिल रहा है. मौसम बदलने के साथ ही सर्दी, बुखार, खांसी, जुखाम, मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां भी लोगों को परेशान कर रही है. दिन भर गर्मी और उमस भरा मौसम रहता है, तो वहीं रात को ठंड बढ़नी शुरू हो गई है. प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों अच्छी बारिश हो रही है. तेज बारिश होने से कई फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

पिछले दिनों हुई तेज बारिश से कई जगहों पर किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में जल स्रोतों में भी पानी की अच्छी आवक हुई है. जयपुर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.