जयपुर. राजधानी जयपुर में शाम को हुई बारिश ने लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी है. सोमवार को सुबह से ही गर्मी और उमस का मौसम बना हुआ था, लेकिन शाम को बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.
राजधानी के कई इलाकों में करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई, तो कहीं रिमझिम बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग की ओर से भी बारिश की संभावना जताई गई थी. सोमवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदला और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हो गई.
जयपुर के कई इलाकों में तेज बारिश होने से सड़कों पर भी पानी बहने लगा. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश होने के बाद पर्यटक स्थलों पर भी अच्छी रौनक देखने को मिली. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया, जिसका पर्यटकों ने भी काफी लुफ्त उठाया है.
बिना मौसम के बारिश होने से कई मौसमी बीमारियों का भी असर देखने को मिल रहा है. मौसम बदलने के साथ ही सर्दी, बुखार, खांसी, जुखाम, मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां भी लोगों को परेशान कर रही है. दिन भर गर्मी और उमस भरा मौसम रहता है, तो वहीं रात को ठंड बढ़नी शुरू हो गई है. प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों अच्छी बारिश हो रही है. तेज बारिश होने से कई फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.
पिछले दिनों हुई तेज बारिश से कई जगहों पर किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में जल स्रोतों में भी पानी की अच्छी आवक हुई है. जयपुर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया था.