ETV Bharat / city

सोना के दाम में जबरदस्त उछाल, चांदी में भी तेजी

author img

By

Published : Feb 24, 2020, 12:01 AM IST

जयपुर में सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. सोना 43 हजार के पर पहुंच गया है. साथ ही चांदी की कीमत में भी 400 रुपए की उछाल देखने को मिली है.

सोने-चांदी के दामों में उछाल, Surge in gold and silver prices
सोना के दाम में जबरदस्त उछाल

जयपुर. सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. वहीं सोने का दाम अपने उच्चतम शिखर पर लगातार बना हुआ है, जिसके बाद सोने की कीमत 43 हजार के पार हो गई है. वहीं राजधानी के सर्राफा बाजार ने रविवार को सोने और चांदी के दाम जारी कर दिए हैं, जिसमें सोने की कीमत में 630 रुपए की उछाल देखने को मिली है.

सोना के दाम में जबरदस्त उछाल

बता दें कि इसके साथ ही चांदी की कीमत में भी 400 रुपए की उछाल देखने को मिली है. शनिवार को राजधानी जयपुर में सोने की कीमत 43 हजार 150 दर्ज की गई थी, जिसके बाद रविवार को सोने की कीमत में करीब 630 रुपए की उछाल देखी गई और सोने की कीमत बढ़कर 43 हजार 780 रुपए हो गई.

सर्राफा बाजार के आंकड़ों की मानें तो बीते दिन चांदी की कीमत 49 हजार 400 थी, जिसके बाद रविवार को चांदी की कीमत में 400 रुपए की तेजी आई है. ऐसे में चांदी की कीमत भी बढ़कर 49 हजार 800 रुपए हो गई है.

पढ़ेंः पुलिस ने की आमजन से सोशल मीडिया पर संगीन वीडियो वायरल ना करने की अपील

सर्राफा बाजार के कारोबारियों की मानें तो इस समय चीन में फैले कोरोना वायरस का असर सोने और चांदी के दामों में देखने को मिल रहा है क्योंकि वहां से आने वाले सोने के दाम में लगातार तेजी बढ़ रही है, जिसकी वजह से इन दोनों ही धातुओं के दामों में भी तेजी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही 22 कैरेट गोल्ड के दामों की बात की जाए तो 22 कैरेट गोल्ड के दाम में भी लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है.

पढ़ेंः यूथ कांग्रेस के चुनाव में रोड़ा बना सर्वर, नहीं हो रही ऑनलाइन वोटिंग

बता दें कि रविवार को 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में भी 600 रुपए की तेजी देखी गई है. वहीं शनिवार को जयपुर में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 39 हजार 500 रुपए दर्ज की गई थी. जिसके बाद रविवार को 600 रुपए की कीमत की तेजी के साथ 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 40 जहार 100 रुपए दर्ज की गई है. वहीं सर्राफा बाजार के कारोबारियों का मानना है, कि अभी आने वाले दिनों में सोने का दाम 43 हजार के पार ही बने रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.