ETV Bharat / city

उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने विभागाध्यक्ष और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ की समीक्षा बैठक

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 10:44 PM IST

उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने सोमवार को वीसी के जरिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभागों के विभागाध्यक्षों और मंडलों के मंडल प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के कार्यों की सराहना की है.

Railway GM Review Meeting, North Western Railway GM
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने की समीक्षा बैठक

जयपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभागों के विभागाध्यक्ष और चारों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े. समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने बताया कि विगत समय में उत्तर-पश्चिम रेलवे पर जो कार्य हुए हैं, उनकी रेलवे बोर्ड द्वारा सराहना की गई है.

जिसमें इस रेलवे पर माल लदान में वृद्धि और माल गाड़ियों की औसत गति में बढ़ोतरी प्रमुख है. उत्तर-पश्चिम रेलवे के इन्हीं प्रयासों और उपलब्धियों के चलते 17 अक्टूबर को रेल मंत्री द्वारा महाप्रबंधक के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ें- मंत्री लालचंद कटारिया ने ली बैठक, रबी फसल के लिए पर्याप्त उर्वरक और बीज उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से इस बात पर जोर दिया कि इस रेलवे पर पार्सल आय को बढ़ाया जाए और खर्चों को कम किया जाए. बैठक में आगामी त्यौहारों के सीजन को देखते हुए इस बात पर भी चर्चा की गई कि 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक संचालित की जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के दौरान हमें विशेष व्यवस्थाएं करनी होंगी. जिसमें स्वच्छ भारत के तहत स्टेशनों और ट्रेनों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जानी चाहिए और स्वस्थ भारत के अनुसार कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन सभी को सुनिश्चित करना है.

स्वास्थ्य प्रोटोकॉल

  • सभी यात्री कन्फर्म टिकट होने पर ही यात्रा करें
  • स्टेशन पर समय से पहले पहुंचें
  • खाने पीने का सामान घर से लेकर आएं
  • कंबल, चद्दर घर से लेकर आएं
  • सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करें
  • बुखार होने पर यात्रा नहीं करें

महाप्रबंधक ने डिजिटल भारत की बात करते हुए कहा कि इसका उपयोग रेलवे पर टिकट बुकिंग और पेमेंट संबंधित कार्यों में अधिकाधिक करने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, ताकि एक दूसरे के संपर्क में आने की संभावना कम से कम हो. रेलवे पर उपयोग में आ रही की एप्लिकेशन जैसे ई-डैश, एचआरएमएस और ई-पास की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही महाप्रबंधक ने रेलवे चिकित्सालयों में कोविड के मरीजों के लिए किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की, जिसमें ऑक्सीजन की उपलब्धता और उपचार में क्वालिटी पर विशेष बल दिया.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शेखावत ने CM पर साधा निशाना, पूछा- राजस्थान की घटनाओं पर गहलोत मौन क्यों ?

उत्तर पश्चिम रेलवे पर आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के चल रहे दोहरीकरण और विद्युतीकरण के कार्यों की भी समीक्षा की गई. संरक्षा, आगामी सर्दियों के मौसम में बरती जाने वाली सावधानियों और समय पालना के विषय पर भी गहन चर्चा की गई. 16 से 30 सितंबर तक मनाया गया स्वच्छता पखवाड़े में आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए. समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने अजमेर मंडल पर 100 प्रतिशत समय पालना प्राप्त करने और मदार स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए सराहना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.