ETV Bharat / city

Khachariyawas Targets BJP : महाराष्ट्र में भाजपा 'पाप' कर रही है, भगवान अंत करेंगे...राजस्थान के लोग पैसे पर नहीं बिकते

author img

By

Published : Jun 30, 2022, 6:56 PM IST

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने महाराष्ट्र में सियासी उठापटक को लेकर (Maharashtra Political Crisis) भाजपा पर तीखा हमला किया है. गुरुवार को जयपुर में उन्होंने कहा कि भाजपा दाम देकर सरकारें गिरा रही है, लेकिन भगवान एक दिन इनका अंत जरूर करेंगे. बीमार उद्धव की सरकार गिराते इन्हें शर्म भी नहीं आई. राजस्थान को लेकर कहा कि यहां के लोग शौर्य के लिए जाने जाते हैं, पैसे पर नहीं बिकते.

Pratap Singh Khachariyawas
प्रताप सिंह खाचरियावास

जयपुर. महाराष्ट्र की सियासत में आए तूफान के बाद आखिर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को (Gehlot Minister Supported Uddhav Thackeray) इस्तीफा देना पड़ गया. शिवसेना के ही विधायकों के बागी होने के चलते उद्धव ठाकरे को इस्तीफा देना पड़ा. ऐसे में अब राजनीतिक हलकों में यह कहा जाने लगा है कि महाराष्ट्र के बाद अगला नंबर किसका.

वहीं, बात राजस्थान की करें तो यहां कांग्रेस के ही विधायकों के बागी (Rajasthan Political Situation) होने के चलते गहलोत सरकार भी 2020 में संकट में आ गई थी. हालांकि, उस समय सियासी संकट से राजस्थान की कांग्रेस सरकार बच गई, लेकिन जैसे ही किसी राज्य में विधायकों की बगावत होती है, हर किसी के जेहन में फिर से राजस्थान की घटना आ जाती है. इसलिए, राजस्थान के नेता विधायकों की खरीद-फरोख्त पर बोलने से चूकते नहीं हैं. यही कारण है कि महाराष्ट्र की सियासत में चल रहे घटनाक्रम को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

पढ़ें : Eknath Shinde : ऑटो चालक से सीएम पद का सफर, जानिए एकनाथ शिंदे के बारे में

खाचरियावास ने कहा कि दाम देकर (Congress Serious Allegation on BJP) सरकारें गिरा रही बीजेपी को पाप लगेगा. उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व के नाम पर राजनीति कर रही भाजपा बाला साहब ठाकरे के बेटे की ही सरकार गिरा दी. सरकार भी उस वक्त गिराई गई जब उद्धव ठाकरे बीमार हैं. खाचरियावास ने कहा कि विधायकों को खरीदा गया. जिस-जिस विधायक के पास पैसे पहुंचते गए, वह अटैची उठाकर गुवाहाटी पहुंचता रहा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में किए जा रहे भाजपा के इस पाप का हिसाब पूरा हिन्दुस्तान लेगा और भाजपा का अंत भगवान करेगा. वहीं, राजस्थान को लेकर खाचरियावास ने कहा कि यहां भी भाजपा ने कोशिश जरूर की थी, लेकिन यहां के लोग पैसे से नहीं बिकते.

पढ़ें : महाराष्ट्र संकट: देशभर में बीजेपी ने खेला है ऐसा 'खेल', जानें इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.