ETV Bharat / city

RAS officers Transfer List: गहलोत सरकार ने 27 RAS अधिकारियों का किया तबादला

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 7:30 AM IST

राजस्थान की गहलोत सरकार ने रविवार देर रात 27 RAS अधिकारियों का तबादला किया है. सरकार ने 10 उपखंड अधिकारियों को बदला है. यहां देखिए पूरी सूची (RAS officers Transfer List)...

RAS officers Transfer List
RAS officers Transfer List

जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार ने रविवार देर रात प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 27 राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं. देर रात कार्मिक विभाग ने तबादला सूची जारी की है. सूची में 10 उपखंड अधिकारियों को बदला गया है. वहीं, आकाश तोमर जो अब तक एपीओ चल रहे थे उन्हें परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला के विशिष्ट सहायक के तौर पर लगाया गया है.

तबादला सूची में विवेक कुमार को राज्य समाज कल्याण बोर्ड में सचिव, रजनी सी सिंह को भू प्रबंध कम प्राचार्य भू प्रबंध प्रशिक्षण स्कूल में अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह जगदीश बुनकर को ग्रामीण विकास विभाग में शासन उप सचिव और श्याम सिंह शेखावत को अतिरिक्त निदेशक बाल अधिकारिता विभाग लगाया गया है. मोहम्मद सलीम खान को पर्यटन विभाग में अतिरिक्त निदेशक, अनिल कुमार पूनिया को भू प्रबंधन अधिकारी जोधपुर, राजवीर सिंह चौधरी को शेखावटी विश्वविद्यालय सीकर का रजिस्टार, राजेश कुमार नायक को उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़, आकाश रंजन को उप शासन सचिव शिक्षा विभाग ग्रुप सिक्स लगाया गया है.

RAS officers Transfer List
RAS अधिकारियों का तबादला-1

पढ़ें- रीट परीक्षा में किरोड़ी मीणा ने लगाए धांधली के आरोप, ट्विटर पर जारी किए वायरल हो रहे प्रश्न पेपर के अंश

सुरेश कुमार यादव को अतिरिक्त जिला कलेक्टर भरतपुर, त्रिलोक चंद मीणा को उपखंड अधिकारी बयाना, खेमाराम यादव को अल्पसंख्यक आयोग में सचिव, रविंद्र कुमार को जोधपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त, कैलाश चंद गुर्जर को उपखंड अधिकारी बेंगू, रतन लाल योगी को सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग, एकता काबरा को उपखंड अधिकारी सांगानेर जयपुर, सुरेंद्र प्रसाद को उपखंड अधिकारी सीकरी, सरिता मल्होत्रा को कार्यकारी निदेशक राज्य भ्रष्टाचार नियंत्रण प्रकोष्ठ में लगाया गया है.

RAS officers Transfer List
RAS अधिकारियों का तबादला-2

इसी तरह मांगीलाल को उपखंड अधिकारी बाप जोधपुर, हरि सिंह देवल को उपखंड अधिकारी सुमेरपुर पाली, ललित मीणा को उपखंड अधिकारी उज्जैन भरतपुर, नवनीत कुमार को उपखंड अधिकारी बसवा दौसा, लाखन सिंह गुर्जर को उपखंड अधिकारी कठूमर अलवर, रामकिशोर मीणा को उपखंड अधिकारी कोटकासिम अलवर और मणिलाल तीरगर को सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोहनगढ़ जैसलमेर लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.