ETV Bharat / city

तीसरी लहर से बच्चों को संक्रमित होने से बचाने के लिए सरकार करे माकूल व्यवस्था : रामलाल शर्मा

author img

By

Published : May 24, 2021, 2:30 PM IST

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार को चेताया. उन्होंने कहा कि राजस्थान के दौसा और डूंगरपुर में जिस तरीके से बच्चे संक्रमित पाए गए हैं, यह हम सब के लिए चिंताजनक है. ऐसे में राजस्थान सरकार समय रहते हुए तमाम सीएचसी पर माकूल व्यवस्था स्थापित करने का काम करे.

covid-19 in rajasthan
रामलाल शर्मा

जयपुर. रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि अभी से इस प्रकार की व्यवस्था करने से दूसरी लहर के अंदर जो जनहानि के रूप में नुकसान उठाया है, वो कम से कम तीसरी लहर के अंदर इन संक्रमित बच्चों का नुकसान नहीं होगा और बच्चे सुरक्षित रह सकेंगे.

भाजपा नेता रामलाल शर्मा....

पढ़ें : श्रीगंगानगर : सूरतगढ़ में सेना के ट्रेनिंग सेंटर में जवान ने की खुदकुशी

शर्मा ने कहा कि मैं चाहूंगा कि प्रत्येक सीएचसी पर एनबीएसयू की स्थापना हो और जिन सीएचसी के ऊपर एनबीएसयू स्थापित है, लेकिन स्टाफ के कमी के चलते बंद पड़ी है. राजस्थान की सरकार ऐसी तमाम सीएचसी पर माकूल व्यवस्था के साथ-साथ मेडिसिन की व्यवस्था भी करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.