ETV Bharat / city

राजस्थान में बढ़ सकती है लॉकडाउन की अवधि, गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक कल

author img

By

Published : May 21, 2021, 10:27 PM IST

Updated : May 21, 2021, 10:50 PM IST

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की घटती संख्या के बीच गहलोत सरकार लॉकडाउन की अवधि एक सप्ताह के लिए बढ़ा सकती है. फिलहाल प्रदेश में 24 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू है. 22 मई को मंत्रिपरिषद की अहम बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर मंथन होगा.

गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक कल, Rajasthan Politics
गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक कल

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएमआर में होने वाली मंत्रिपरिषद बैठक में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मंजूरी मिल सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रिपरिषद की 12:30 बजे बैठक होगी. कैबिनेट सचिवालय ने सभी मंत्रियों को बैठक की सूचना जारी कर दी है. हालांकि, कैबिनेट की बैठक का कोई आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि मंत्रिपरिषद् की बैठक में कोरोना पर मंथन होगा.

गृह विभाग ने तैयार की गाइडलाइन

गृह विभाग ने नए सिरे से गाइडलाइन तय कर ली है. मुख्यमंत्री के हरी झंडी मिलते ही 24 मई से पहले ही नई गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी. मई के अंत तक कोरोना की चेन टूटने की उम्मीद है, लेकिन सरकार किसी भी तरह का जोखिम उठाना नहीं चाहती, इसलिए सरकार लॉक डाउन को पूरी तरह से खत्म करना नहीं चाहती है.

यह भी पढ़ेंः कथित टूल किट मामले में बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR पर भड़के पूनिया, कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका इसलिए खिसिया रही कांग्रेस

कुछ छूट मिलेगी तो कुछ सख्ती बढ़ेगी

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री मनरेगा मजदूरों को राहत देने के पक्ष में बताए जा रहे हैं. फिलहाल, सरकार ने मनरेगा के काम को स्थगित कर रखा है. मनरेगा के काम पर रोक लगने से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का संकट पैदा हो गया है. मुख्यमंत्री सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ मनरेगा का काम जारी रखने के पक्ष में हैं. प्रदेश में लॉक डाउन लगाने के बाद संक्रमण तेजी से कम हो रहा है. मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है. रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

फिलहाल, राज्य में संक्रमण की दर 20 फ़ीसदी के आसपास है. कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा लागू कर दिया था, इसके बाद राज्य सरकार ने 10 मई से 24 मई तक पूर्ण लॉक डाउन लगा दिया.

Last Updated : May 21, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.