ETV Bharat / city

जयपुर: 1000 रुपए की मदद मांगने गई‌ विवाहिता के साथ गैंगरेप, परिचित समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 11:09 AM IST

Updated : Oct 2, 2020, 12:03 PM IST

जयपुर में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता का कहना है कि उसने अपने परिचित से 1 हजार रुपए की मदद मांगी थी. ऐसे में आरोपी रुपए देने के बहाने विवाहिता को होटल में लेकर चला गया, जहां उसने वारदात को अंजाम दिया.

gang rape with women, जयपुर न्यूज
जयपुर में महिला से गैंगरेप

जयपुर. विश्वकर्मा थाने इलाके में एक होटल के कमरे में महिला के साथ कथित गैंगरेप हुआ है.‌ पीड़िता के मुताबिक उसके एक परिचित ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं जिस होटल में वारदात हुई है, वहां भी पूछताछ की जा रही है.

जयपुर में महिला से गैंगरेप

उत्तर प्रदेश के हाथरस, बुलंदशहर, बलरामपुर और राजस्थान के अजमेर और बारां में रेप की घटनाओं के बीच राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाने इलाके में एक होटल के कमरे में महिला के साथ कथित गैंगरेप हुआ है.‌ पीड़ित महिला के मुताबिक उसके एक परिचित ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलने पर विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची. जिसके साथ ही महिला का मेडिकल करवाया गया.

यह भी पढ़ें. अजमेरः दलित विवाहिता को बंधक बनाकर युवक ने किया दुष्कर्म

थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि सरदार शहर निवासी 26 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज कराया है कि वह अपने पति और बच्चों के साथ हरमाड़ा इलाके में किराए पर रहती है. महिला का आरोप है कि उसने अपने परिचित से फोन करके 1000 रुपए की मदद मांगी थी. जिस पर आरोपी कार लेकर उसके घर पहुंचा. जिसके बाद वह विश्वकर्मा इलाके के एक होटल में ले गया, जहां दो साथियों के साथ मिलकर उसने दुष्कर्म को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकी देकर भगा दिया. महिला ने घर पहुंचकर अपने पति को आपबीती बताई.

यह भी पढ़ें. अजमेर: जॉब लगाने के नाम पर युवती से 42 हजार की ठगी

इसके बाद उन्होंने देर रात विश्वकर्मा थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वहीं जिस होटल में दुष्कर्म करना बताया जा रहा है, वहां भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है. होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Oct 2, 2020, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.