ETV Bharat / city

Gandhi Jayanti 2022: युवाओं को गांधी शिक्षा से जोड़ने का चलेगा अभियान, स्टीकर लॉन्च

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 10:01 PM IST

युवाओं को गांधी शिक्षा से जोड़ने के लिए इंडियन यूथ इग्नाइटेड संस्था राज्य में युवाओं के बीच 'गांधी और मैं' विषय (Campaign to connect youth with Gandhi education) पर अभियान चलाएगी. संस्था की ओर से एक स्टिकर जारी किया गया है.

Sticker launch on Gandhi education
Sticker launch on Gandhi education

जयपुर. गांधी जयंती के अवसर पर युवाओं को गांधी शिक्षा से जोड़ने के लिए इंडियन यूथ इग्नाइटेड संस्था आगामी 30 जनवरी शहीद दिवस (Campaign to connect youth with Gandhi education) तक राज्य में युवाओं के बीच 'गांधी और मैं' विषय पर अभियान चलाएगी. इस अवसर संस्था की ओर से एक स्टीकर जारी किया गया. स्टीकर का विमोचन राजस्थान खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनिल पारीक ने किया.

पारीक ने कहा कि गांधी की शिक्षा (Gandhi Jayanti 2022) वर्तमान में बढ़ती बेरोजगारी और धार्मिक कट्टरपन के दौर में अधिक प्रासंगिक है. संस्था की ओर से गांधी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रबुद्धजनों की कमेटी गठित की जाएगी और साहित्य प्रकाशित करवाकर वितरित किया जाएगा. संस्था प्रमुख प्रणव शर्मा ने बताया कि गांधी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक ऐप भी लॉन्च किया जाएगा. जिससे आमजन विशेषकर युवाओं को गांधी शिक्षा और विचारों से रूबरू करवाया जा सके. इस अवसर पर खादी बोर्ड सदस्य नरपत सिंह शेखावत, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष महावीर सोगानी, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव मुकेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव तरुण भारती आदि मौजूद थे.

पढ़ें. गांधी जयंती पर स्कूलों में सर्वधर्म प्रार्थना सभा के निर्देश, गाए जाएंगे सिर्फ ये भजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.