दोस्ती में धोखा: पहले लगाई नशे की लत, बनाई अश्लील वीडियो...फिर ऐंठ लिए 2 लाख

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 1:54 PM IST

Friends duped

दोस्ती में धोखे की कहानी राजधानी के प्रताप नगर थाने में पंजीकृत हुई है. पीड़ित ने बताया है कि कैसे उसके दोस्तों ने पहले उसे नशे के जाल में गिरफ्तार किया, मौका पाकर अश्लील वीडियो बनाई और फिर लाखों की उगाही कर ली. परिवार वालों से जब पीड़ित ने आपबीती साझा की तो राज खुला.

जयपुर: राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को उसके ही साथियों ने पहले नशे की लत लगाई और फिर उसके अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख रुपए ऐंठ लिए. आरोपी लगातार पीड़ित छात्र को ब्लैकमेल कर और रुपयों की डिमांड करने लगे। जिसके चलते पीड़ित काफी तनाव में रहने लगा और उसने अपने परिवार के सदस्यों को आत्महत्या करने की बात कही. जब पीड़ित के परिजनों ने उससे समस्या पूछी तब जाकर पूरा मामला सामने आया. इसके बाद पीड़ित छात्र के पिता ने दो युवकों के खिलाफ प्रतापनगर थाने में नामजद शिकायत दर्ज करवाई है.

हनुमानगढ़: महत्वाकांक्षी भारतमाला प्रोजेक्ट का चला बुलडोजर! बर्बाद हुई किसानों की फसल, बोले- अब नहीं छोड़ेंगे जमीन

शिकायत में पार्क का जिक्र किया है कि पीड़ित छात्र एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पड़ता है और कुंभा मार्ग स्थित पीजी में रहता है. जहां छात्र के साथ पढ़ने वाले निशांत ने उसकी मुलाकात मनु नामक एक युवक से करवाई.

उसके बाद पीड़ित छात्र को मनु और निशांत ने मिलकर ड्रग्स व नशे की लत लगाई और उससे रुपए ऐंठना शुरू कर दिया. आरोपियों ने पीड़ित छात्र कि ड्रग्स का सेवन करते हुए और कई अश्लील वीडियो बना ली. बाद में सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपी लगातार रुपयों की डिमांड करते रहे.

आरोपियों की डिमांड से तंग आकर पीड़ित छात्र ने अपनी मां के गहने तक बेच दिए और अपनी बाइक तक गिरवी रख दी. इसके बाद भी आरोपी लगातार पीड़ित से रुपए मांगते रहे. जब पीड़ित ने अपने परिजनों को बताया. जिस पर पीड़ित छात्र के परिजनों को भी बदमाश लड़कों ने धमकाना शुरू कर दिया.

इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित छात्र के परिजनों को 2 लाख रुपए देने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया. आरोपी पीड़ित से 2 लाख रुपए हड़प चुके हैं और अब फिर से 2 लाख रुपयों की मांग कर रहे हैं.

फिलहाल पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.