ETV Bharat / city

लॉक डाउनः खाद्य सामग्री के परिवहन के लिए माल गाड़ियों का संचालन रहेगा जारी

author img

By

Published : Mar 24, 2020, 11:29 PM IST

कोरोना के चलते देश भर में लॉक डाउन किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि यात्री रेल सेवाओं का संचालन बंद कर दिया गया है. आमजन की सामग्री सुचारू रूप से पहुंचती रहे, इसके लिए माल गाड़ियों का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है.

Rail service stopped due to Corona, जयपुर न्यूज
खाद्य सामग्री के परिवहन के लिए माल गाड़ियों का संचालन जारी

जयपुर. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में लॉक डाउन किया गया है. लोगों को अपने घरों में ही रहने की अपील की जा रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी रेल सेवाओं का संचालन बंद कर दिया गया है.

खाद्य सामग्री के परिवहन के लिए माल गाड़ियों का संचालन जारी

रेलवे देश की सेवा में 24 घंटे कार्यरत है. रेलवे द्वारा केवल यात्री सेवाओं का संचालन ही बंद किया गया है. आमजन की सामग्री सुचारू रूप से पहुंचती रहे, इसके लिए माल गाड़ियों का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है. रेलवे द्वारा आवश्यक सामग्री खाद्य, कोयला, केमिकल, नमक, चीनी और सभी खाद्य सामग्री का नियमित रूप से परिवहन किया जा रहा है.

इस कार्य के लिए रेलवे कर्मचारी 24 घंटे जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभा रहे हैं. माल परिवहन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर 23 मार्च को 157 रेलगाड़ियों का संचालन किया गया और 24 मार्च को 105 माल रेलगाड़ियों का संचालन किया गया. माल गाड़ियों के संचालन के लिए कंट्रोल ऑफिस के कर्मचारी, फील्ड में कार्य करने वाले कर्मचारी, क्रू स्टाफ एवं रेलवे सुरक्षा बल और चिकित्सा विभाग के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं. रेलवे स्थानीय प्रशासन के साथ कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं.

पढ़ें- CORONA EFFECT: खाद्य सामग्री का किया गया वितरण, SDM और पालिकाध्यक्ष रहे मौजूद

महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने रेलवे उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी संयम रखें और अपने घरों से बाहर नहीं निकलें. सभी सुरक्षित रहें और अपने परिवार को सुरक्षित रखें. इसके लिए आवश्यक है कि सभी प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पूरा पालन करें और अपने घरों में ही आइसोलेशन में रहे रेलवे ने रिफंड रूल में भी छूट प्रदान की है, ताकि रेल यात्रियों को रिफंड के लिए स्टेशन पर आने की जरूरत नहीं पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.