ETV Bharat / city

मोक्ष कलश योजना: मृतक के दो परिजन रोडवेज की बस में निशुल्क जा सकेंगे हरिद्वार

author img

By

Published : May 5, 2021, 9:48 PM IST

राजस्थान सरकार की मोक्ष कलश योजना 2020 के तहत मृतक के परिवार के दो सदस्य को रोडवेज की बस में हरिद्वार जाने और आने के लिए निशुल्क यात्रा की अनुमति दी गई है. इसके लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की वेबसाइट और www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन करना होगा.

jaipur news, rajasthan roadways bus
मृतक के दो परिजन रोडवेज की बस में निशुल्क जा सकेंगे हरिद्वार

जयपुर. राजस्थान सरकार की मोक्ष कलश योजना 2020 के तहत राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की नियमित एक्सप्रेस बस में हरिद्वार जाने और आने के लिए मोक्ष कलश के साथ दो यात्रियों को निःशुल्क यात्रा की अनुमति दी गई है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार की मोक्ष कलश योजना 2020 के तहत एक अस्थि कलश के साथ हरिद्वार जाने-आने के लिए परिवार के दो सदस्यों को राजस्थान सरकार द्वारा रोडवेज की नियमित एक्सप्रेस बस सेवा में निःशुल्क यात्रा उपलब्ध कराई गई है.

मृतक के दो परिजन रोडवेज की बस में निशुल्क जा सकेंगे हरिद्वार

राजस्थान रोडवेज की ओर से सभी जिला मुख्यालय से हरिद्वार के लिए एक्सप्रेस बस सेवा संचालित की जाती है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की वेबसाइट और www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन किया जा सकेगा. मोक्ष कलश योजना 2020 के तहत पहले की तरह निःशुल्क यात्रा के लिए पंजीयन के समय मृत व्यक्ति का पूर्ण विवरण, मृत्यु दिनांक, यात्रा के लिए परिवार के सदस्यों के नाम, उम्र, लिंग, आधार/जनाधार, मोबाईल नं. की आवश्यक जानकारी दिया जाना अनिवार्य होगा.इससे सम्बन्धित दस्तावेजों की प्रतियां साथ रखनी होगी.

सीएमडी ने यह भी बताया कि देवस्थान विभाग की गाइडलाइन के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार अब से सरकारी कर्मचारी (केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, निगम बोर्ड, राजकीय उपक्रम) और आयकर दाता इस सेवा के लिए अधिकृत नहीं होंगे. पंजीयनकर्त्ता द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी झूठी या गलत पाए जाने पर किराये के साथ जुर्माने की राशि भी वसूल की जाएगी. राजस्थान से हरिद्वार (उत्तराखण्ड) के लिए राजस्थान रोडवेज की अन्य सेवाएं भी संचालित की जा रही है.

यह भी पढ़ें- कोटा : खेलते-खेलते पानी के टैंक में गिरी मासूम, मौत

राज्य सरकार द्वारा मृत व्यक्ति की अस्थियों का यथासमय विसर्जन हो सके, इसके लिए उसके परिवार के अधिकतम दो सदस्यों को एक अस्थि कलश के साथ हरिद्वार जाने आने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा रोडवेज की एक्सप्रेस बसों में निःशुल्क यात्रा उपलब्ध कराई गई थी, जिसमें राज्य के किसी भी शहर से 23 मोक्ष कलश और 46 यात्री होने पर विशेष बस सेवा द्वारा हरिद्वार भिजवाया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.