ETV Bharat / city

Free Eye Medical Camp : नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 300 से अधिक ने कराई जांच, मुफ्त दवाएं भी वितरित

author img

By

Published : Jul 17, 2022, 8:06 PM IST

राजधानी जयपुर के राजा पार्क स्थित जनता कॉलोनी में साहू युवा महा संगठन की ओर से रविवार को नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया (Free eye medical camp organized in Jaipur) गया. शिविर में सैकड़ों लोग पहुंचे और आंखों की जांच कराई. शिविर में नेत्र रोगियों का उपचार कर फ्री दवाइयां भी दी गईं.

Free eye medical camp organized in Jaipur
साहू युवा महा संगठन की ओर से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजन

जयपुर. राजधानी जयपुर के राजा पार्क स्थित जनता कॉलोनी में साहू युवा महा संगठन की ओर रविवार को गरीब और जरूरतमंद लोगों को नेत्र संबंधी समस्याओं के निराकरण का लाभ देने के लिए नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजन किया (Free eye medical camp organized in Jaipur) गया. शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और नि:शुल्क जांच कराई. नेत्र रोगियों को आंखों के उपचार के लिए फ्री दवाई भी दी गईं.

इस नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में लोगों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया. आंखों की जांच के साथ ही चश्मे भी दिए गए. मरीजों की आंखों की जांच करके नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं. जिन मरीजों को ऑपरेशन की जरूरत है उनका नि:शुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा. करीब 300 से भी अधिक गरीब और जरूरतमंद लोग नेत्र चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने के लिए पहुंचे.

पढ़ें: सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अजमेर में निशुल्क नेत्र चेकअप शिविर का आयोजन, चालक और परिचालकों की जांची गई आंखें

साहू युवा महासंगठन के संरक्षक विजय साहू ने बताया कि साहू युवा महा संगठन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया है. संगठन का उद्देश्य पिछड़े हुए समाज को आगे लाना है. इसी के तहत नि:शुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है. इसमें सैकड़ों लोगों ने आंखों की जांच करवा करवाई. आंखों के चश्मे भी नि:शुल्क वितरित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आंखों का ऑपरेशन भी नि:शुल्क किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बच्चों को स्कॉलरशिप देने और गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए संगठन की ओर से सहयोग किया जाएगा. सरकारी सेवाओं के बारे में संगठन लोगों का सहयोग करेगा. संगठन के अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सेवा का कार्य है. नेत्र चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को आंखों की रोशनी देने का पुनित कार्य किया जा रहा है. यह हमारे लिए गौरव का विषय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.