ETV Bharat / city

शादी के दूसरे दिन नकदी और जेवरात समेटकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, एक महीने बाद दर्ज हुआ मामला

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 12:02 PM IST

जयपुर के झोटवाड़ा में शादी के दूसरे ही दिन गहने और कैश लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन (Fraud Bride ran away with jewelry and cash) के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस के मुताबिक मामला एक महीने पहले का है जिसकी रिपोर्ट अब दर्ज कराई गई गई है.

Fraud Bride ran away with jewelry and cash
शादी के दूसरे दिन दुल्हन फरार

जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में एक लुटेरी दुल्हन के शादी के दूसरे ही दिन लाखों के जेवरात और नकदी समेटकर फरार (Fraud Bride ran away with jewelry and cash) होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में निवारू रोड निवासी 30 वर्षीय रूपचंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एसआई गोपीचंद ने बताया कि परिवादी कुछ महीने पहले बुध सिंह नामक एक व्यक्ति के संपर्क में आया. जिसने परिवादी को शादी करने के लिए पूजा नाम की लड़की को दिखाया और कहा कि लड़की सुशील है और पूरे परिवार को संभाल कर रखेगी.

पीड़ित ने इस रिश्ते के बारे में परिवार को बताया. परिजनों ने शादी के लिए हामी भर दी. इसके बाद 4 मार्च को अजमेर जाकर पूजा नाम की लड़की से शादी कर ली. शादी के बाद लड़की जयपुर आई और अगले ही दिन घर से जेवर और कैश समेटकर भाग गई.

पढ़ें-जयपुर में लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाशः दुल्हन समेत चार आरोपी गिरफ्तार, लड़की का ब्वॉयफ्रेंड भाई बनकर उसे भगाने आया

बाजार जाने की बात कहकर समान समेट कर निकली: शादी के दूसरे दिन परिवादी के घर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे. सब कुछ अच्छा चल रहा था, तभी पूजा ने बाजार जाने की इच्छा जताई. पूजा बाजार जाने के बाद शाम तक नही लौटी तो रुपचंद उसे देखने निकला, लेकिन वो नहीं मिली. रात तक इंतजार किया, शादी करने वाले लोगों से पूछताछ की लेकिन उन्होंने भी कोई जानकारी होने से मना कर दिया.

पीड़ित बोला- हुआ धोखा: पीड़ित का कहना है कि पूजा, बुध सिंह, मुन्ना और जितेन्द्र ने मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी की है. झांसा देकर पहले शादी के लिए मनाया और फिर फर्जी विवाह करवाया. जिसके दूसरे ही दिन लुटेरी दुल्हन पूजा 2.50 लाख नकद और तकरीबन 6 लाख रुपए के जेवर चुराकर भाग गई. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने शादी करवाने वाले लोगों की जानकारी जुटानी शुरु की है. पुलिस लुटेरी दुल्हन सहित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.