ETV Bharat / city

ईद की खुशियों से पहले घर में पसरा मातम, एक ही परिवार के 4 लोगों ने सड़क हादसे में गंवाई जान

author img

By

Published : May 23, 2020, 10:38 AM IST

Updated : May 23, 2020, 10:55 AM IST

जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र में खुशियां आने से पहले ही घर में मातम पसर गया. दरअसल, भरतपुर जिले में आगरा-जयपुर राजमार्ग पर जयपुर-झोटवाड़ा के एक ही परिवार के 4 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटा शामिल था.

jaipur news  road accident  road accident on agra-jaipur highway  road accident in rajasthan  news of jhotwara
ईद की खुशियों से पहले घर में पसरा मातम

झोटवाड़ा (जयपुर). ईद की खुशियों को लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरों से चल रही हैं. लेकिन कोरोना वायरस महामारी बीमारी के कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस बार ईद अपने घरों में सादगी से मनाने का फैसला किया है. दो दिन के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा. लेकिन ईद की खुशियों से पहले ही राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र में खुशियां आने से पहले ही घर में मातम पसर गया.

ईद की खुशियों से पहले घर में पसरा मातम

दरअसल, भरतपुर जिले में आगरा-जयपुर राजमार्ग पर जयपुर झोटवाड़ा के एक ही परिवार के 4 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में एक परिवार के पति-पत्नी और बेटे शामिल थे. मृतक के भाई अब्दुल सलीम ने बताया कि कुछ दिनों पहले परिवार के चारों लोग जयपुर से आगरा के लिए कार से रवाना हुए थे. आगरा में रिश्तेदार के यहां उनका स्वास्थ्य पूछने के लिए गए थे. शुक्रवार को आगरा से जयपुर आते समय सुबह लगभग 8 बजे भरतपुर जिले के नदबई थाना क्षेत्र के आगरा जयपुर राजमार्ग पर लुलहारा गांव के समीप ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. उस दौरान कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः Corona संक्रमित मृतकों की अस्थियां प्रदूषित बांडी नदी में बहाया...Video से खुली पाली प्रशासन की पोल

हादसे में परिवार की दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नंदबई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गई, जहां पोस्टमार्टम किया गया और परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. एक ही परिवार के चार सदस्यों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत की सूचना के बाद विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा इलाके में शोक छा गया. स्थानीय लोगों ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया. परिवार में कोहराम मच गया परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.

झोटवाड़ा कब्रिस्तान में चारों को किया सुपुर्द-ए-खाक

एक ही परिवार के चार सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना के बाद झोटवाड़ा इलाके में गम का माहौल हो गया. झोटवाड़ा थाना पुलिस की ओर से इलाके में पुलिस जाब्ता बढ़ा दिया गया. वहीं चारों मृतकों की जनाजे की नमाज में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए जनाजे में परिवार के कुछ ही लोग शामिल हुए नम आंखों से चारों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

Last Updated : May 23, 2020, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.