ETV Bharat / city

संस्कृत विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर घोषणा, विश्‍वविद्यालय में होगा शास्त्रों का वैज्ञानिक शोध

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 7:26 PM IST

Sanskrit University Foundation Day, संस्कृत विश्वविद्यालय स्थापना दिवस
संस्कृत विश्वविद्यालय स्थापना दिवस

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस शनिवार को विश्वविद्यालय के गोस्वामी तुलसीदास सभागार में मनाया गया. इस मौके पर कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय संस्कृत भाषा में निहित ज्ञान-विज्ञान पर उच्च स्तरीय शोध की योजना बना रहा है.

जयपुर. शहर में जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस शनिवार को विश्वविद्यालय के गोस्वामी तुलसीदास सभागार में मनाया गया. इस दौरान कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने कहा कि यह विश्‍वविद्यालय संस्कृत भाषा में निहित ज्ञान-विज्ञान पर उच्च स्तरीय शोध की योजना बना रहा है. पुरातन शास्त्रों के अध्ययन-अध्यापन के साथ ही अनुसंधान क्षेत्र में समयबद्ध कार्ययोजना तैयार की जा रही है.

संस्कृत विश्वविद्यालय स्थापना दिवस

मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय में योग साधना भवन का उद्घाटन जल्दी होगा. जिससे विश्व स्तर पर योग अध्ययन और शोध का काम हो सकेगा. इसके साथ ही इंटरनेशनल कांफ्रेंस हॉल का निर्माण करवाया जाएगा. कुलपति डॉ. मौर्य ने कहा कि आयुष मंत्रालय के सहयोग से औषधि पार्क तैयार करने की योजना है.

राजभवन के निर्देशनुसार संविधान पार्क का निर्माण किया जा रहा है. स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और छात्रावास की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. शैक्षणिक परिसर के निदेशक डॉ. राजधर मिश्र ने कहा कि शास्त्रों के अध्ययन के लिए देश-विदेश के छात्र विश्‍वविद्यालय में प्रवेश ले रहे हैं.

पढ़ें- हिरण शिकार मामले में सलमान खान को हाईकोर्ट ने दी हाजिरी माफी, सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई टली

अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. माताप्रसाद शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय इसी शैक्षणिक सत्र से डीलिट उपाधि के नियमित पाठ्यक्रम के लिए आवेदन मांगेगा. मंत्र प्रतिष्ठान के निदेशक डॉ. विनोद शर्मा एवं कार्यपरिषद सदस्य डॉ. सुभाष शर्मा ने भी विचार रखे. मंगलाचरण डॉ. देवेंद्र शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव सुरेंद्र सिंह यादव ने किया. मंच संचालन डॉ. कुलदीप सिंह पालावत और संयोजन डॉ. शंभु कुमार झा ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.