ETV Bharat / city

जयपुर : कंपनी से 85 लाख रुपए का सामान चोरी करने के मामले में सुपरवाइजर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 3:10 PM IST

जयपुर के सीतापुरा इंडस्ट्रीयल एरिया में एक निजी कंपनी से 85 लाख रुपए का सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने सुपरवाइजर सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया चोरी, jaipur latest news

जयपुर. राजधानी जयपुर के सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक निजी कंपनी से 85 लाख रुपए का सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने सुपरवाइजर सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जयपुर की साउथ पुलिस ने एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया है.

चोरी के मामले में सुपरवाइजर सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने कंपनी के सुपरवाइजर पीयूष दुबे, कर्मचारी सुनील कुमार, हरफूल माली, ड्राइवर हरवीर सिंह और चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी हुकुमचंद को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी कंपनी के अधिकारी ने सांगानेर थाने में कंपनी का सामान चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

जिसमें कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से सामान चोरी होने का शक जताया था. रिपोर्ट के मुताबिक 85 लाख रुपए का सामान चोरी होना बताया गया था. जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में सामने आया है कि यह लोग पिछले एक साल में 80 से 90 लाख रुपए कीमत के नोजल चोरी करके कबाड़ी हुकुमचंद को बेचते थे.

पढ़ें: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, डीएसओ को 40 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

फिर उसके जरिए कबाड़ी चोरी का सामान खरीद कर आगे बाजार में बेचा जाता था. पुलिस ने मामले में कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. जहां पर उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Intro:जयपुर
एंकर- राजधानी जयपुर के सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक निजी कंपनी से 85 लाख रुपये का सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने सुपरवाइजर सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


Body:जयपुर की साउथ पुलिस ने एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कंपनी के सुपरवाइजर पीयूष दुबे, कर्मचारी सुनील कुमार, हरफूल माली, ड्राइवर हरवीर सिंह और चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी हुकुमचंद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी कंपनी के अधिकारी ने सांगानेर थाने में कंपनी का सामान चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से सामान चोरी होने का शक जताया था। रिपोर्ट के मुताबिक 85 लाख रुपए का सामान चोरी होना बताया गया था। जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह लोग पिछले एक साल में 80 से 90 लाख रुपए कीमत के नोजल चोरी करके कबाड़ी हुकुमचंद को बेचते थे। यह कबाड़ी चोरी का सामान खरीद कर आगे बाजार में बेचता था। पुलिस ने मामले में कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां पर पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.