ETV Bharat / city

Good News : राजस्थान में खुलेगा पहला महिला बैंक, राजीविका की महिलाओं को आसानी से मिलेंगे ऋण...

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 9:01 PM IST

राजस्थान में अब महिलाओं की ओर से संचालित बैंक खोला जाएगा. इस संबंध में सीएम गहलोत ने बजट में घोषणा की थी. इसके लिए राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद और स्त्री निधि तेलंगाना के बीच एक एमओयू साइन किया गया (MoU for women bank in Rajasthan) है. ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा के अनुसार इससे राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बल मिलेगा और उन्हें अपने उद्यम के लिए ऋण प्राप्त करने में सहूलियत होगी.

First women bank in Rajasthan, MoU singed for the same
राजस्थान में खुलेगा पहला महिला बैंक, राजीविका की महिलाओं को आसानी से मिलेंगे ऋण

जयपुर. राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद और स्त्री निधि तेलंगाना के बीच एक एमओयू साइन किया गया है जिसके तहत राजस्थान में पहला महिला बैंक खोला (First women bank in Rajasthan) जाएगा. जहां राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की महिलाओं को आसानी से ऋण मिल सकेगा. बताया जा रहा है कि महिलाओं से जुड़ा यह राजस्थान का पहला और देश का तीसरा बैंक होगा.

मामले को लेकर ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में महिलाओं द्वारा संचालित बैंक स्थापित किए जाने के लिए घोषणा की थी. जिसके बाद इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में सोमवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए जिसके बाद राजस्थान में भी महिला बैंक खोला जा सकेगा. जिसे लेकर राजीविका की ओर से राज्य मिशन निदेशक मंजू राजपाल और तेलंगाना की ओर से स्त्रीनिधि के एमडी विद्यासागर रेड्डी ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए.

राजस्थान में खुलेगा पहला महिला बैंक...

पढ़ें: राजीविका के जरिए ग्रामीण महिलाएं होंगी आर्थिक रूप से सशक्त...मार्च तक 40 लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य

इस अवसर पर मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि महिला बैंक की स्थापना के बाद राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बल मिलेगा और उन्हें अपने उद्यम के लिए ऋण प्राप्त करने में सहूलियत (Easy loan for Rajeevika members) होगी. बैंकों में लम्बित ऋण आवेदनों की संख्या में भी कमी आएगी. उन्होंने बताया कि इस बैंक का संचालन एसएचजी की महिलाओं के द्वारा एसएचजी की महिलाओं के लिए ही किया जाएगा. राजस्थान महिला निधि औपचारिक बैंकों के साथ एक पूरक वित्तीय संस्थान के रूप में कार्य करेगा. प्रमुख शासन सचिव अपर्णा अरोरा ने महिला निधि की स्थापना को राजीविका के लिए मील का पत्थर बताया.

पढ़ें: कोटा: राजीविका क्लस्टर प्रबंधक ने किया 2200 मास्क कर्मवीरों के बीच वितरण

समीक्षा बैठक भी आयोजित: इससे पहले मंत्री ने प्रदेशभर के जिला परियोजना प्रबन्धकों की संभागवार एवं जिलेवार बैठक लेकर उनके कामकाज की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की प्रगति आंकड़ों एवं प्रतिशत में आंकने के बजाय धरातल पर काम नजर आना चाहिए. साथ ही महिला और बाल विकास या अन्य माध्यमों से आने वाले समूहों की महिलाओं को राजीविका के स्वयं सहायता समूहों में शामिल करते समय आवश्यक रूप से इस बात का ध्यान रखें कि गरीब एवं वंचित महिलाएं लाभ से वंचित न रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.