ETV Bharat / city

राजस्थान में निवेश की संभावनाएं तलाशना रहेगा पहला मकसद : मंत्री शकुंतला रावत

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 3:42 PM IST

गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल (Rajasthan Cabinet Reshuffle) के बाद उद्योग विभाग (Industry State Enterprises) की कमान शकुंतला रावत को सौंपी गई है. मंत्री बनने के बाद शकुंतला रावत (Shakuntala Rawat) के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग रहा है.

minister Shakuntala Rawat
मंत्री शकुंतला रावत

जयपुर. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि सरकार सरकार (Gehlot Government) ने उद्योग विभाग (Department of Industries) की कमान उन्हें सौंपी है तो उस पर खरा उतरने का वह पूरा प्रयास करेंगी.

इसके अलावा मंत्री शकुंतला रावत ने यह भी कहा कि राजस्थान में उद्योग (Industry in Rajasthan) को लेकर गहलोत सरकार ने कई पॉलिसी तैयार की है और उन पॉलिसियों को किस तरह धरातल पर उतारा जाए, उनकी प्राथमिकता रहेगी. वहीं, राजस्थान में निवेश को लेकर मंत्री रावत ने कहा कि राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं बनी हुई हैं. ऐसे में अधिक से अधिक निवेश राजस्थान में लाना उनका पहला मकसद है.

मंत्री शकुंतला रावत ने क्या कहा

उन्होंने यह भी कहा कि उद्योगों को लेकर बजट में गहलोत सरकार की ओर से कई प्रावधान किए गए थे तो ऐसे में बजट में जो घोषणाएं सरकार की ओर से की गईं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का भी काम करेंगी. इसके अलावा राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप (Development of Industrial Area) करने का काम उनके विभाग द्वारा किया जाएगा.

पढ़ें : Rajasthan Cabinet : गहलोत सरकार ने बांटे मंत्रियों को विभाग, यहां देखें किसको क्या मिला...

मंत्री शकुंतला रावत का मानना है कि यदि अधिक से अधिक निवेश राजस्थान में आता है और इंडस्ट्रियल हब (Industrial Hub) तैयार होता है तो इससे रोजगार के अवसर भी प्रदेश में बढ़ जाएंगे. अब देखने वाली बात होगी कि कैसे गहलोत मंत्रिमंडल (Gehlot Cabinet) के नए मंत्री मुख्यमंत्री और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हैं.

Last Updated : Nov 23, 2021, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.