ETV Bharat / city

उदयपुर में मानवता हुई शर्मसार, पिता ने 7 वर्षीय मासूम बेटी के साथ किया दुष्कर्म

author img

By

Published : Jul 13, 2020, 7:22 PM IST

उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में सोमवार को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी ही 7 वर्षीय मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है. पीड़िता का महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उपचार जारी है.

father rape daughter, Rajasthan rape
पिता ने 7 वर्षीय मासूम बेटी के साथ किया दुष्कर्म

उदयपुर. जिले के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पिता द्वारा अपनी ही 7 वर्षीय बच्ची के साथ दरिन्दगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बच्ची की मां की रिपोर्ट पर गोवर्धन विलास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दरिंदे पिता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.

पिता ने 7 वर्षीय मासूम बेटी के साथ किया दुष्कर्म

दरअसल 7 वर्षीय बच्ची अपनी मां के साथ पिछले एक महीने से अपने ननिहाल में रह रही है. मां और पिता में चल रहे झगड़े के बाद बीती रात को बच्ची का पिता उसे लेकर गया और रात 12 बजे वापस मां के पास छोड़ कर चला गया. लड़की की मां के सामने जब बच्ची रोई तो उसकी मां ने उसके कपड़ों पर लगे खून को देखा. जिसके बाद पूरे माजरे को समझा.

पढ़ें- सीकर: थानाधिकारी पर घर में घुसकर बालिका से बदतमीजी और शराब पीने का आरोप

बच्ची की मां ने लड़की के पिता के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बच्ची को लहूलुहान हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां उसके ठीक होने के बाद पुलिस की ओर से बयान लिए जाएंगे. बता दें कि पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी पिता को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है. वहीं पीड़ित बालिका का महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उपचार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.