ETV Bharat / city

कोरोना के प्रति लापरवाही बरतने पर सरकार सख्त , 3 निजी अस्पतालों को दिया नोटिस

author img

By

Published : Mar 12, 2020, 12:56 AM IST

कोरोना मामले में लापरवाही बरतने पर तीन निजी अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है. एसीएस का कहना है कि एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही बरती है.

जयपुर की खबर, briefing on corona virus
निजी चिकित्सालयों को एडवाइजरी जारी

जयपुर. कोरोना मामले में लापरवाही बरतने पर राज्य सरकार ने तीन निजी अस्पतालों पर सख्ती दिखाई है. मेडिकल विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने 3 अस्पतालों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है. तीनों अस्पतालों पर कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती करने से इनकार की शिकायत सामने आई थी. स्वास्थ विभाग के एसीएस ने केंद्रीय गाइडलाइन से अलग जाकर व्यवहार करने वाले तीन निजी अस्पताल जिनमे इएचसीसी, फोर्टीस और सीके बिरला अस्पताल को नोटिस जारी किया गया.

एडवाइजरी जारी किए के बावजूद भी निजी अस्पतालों ने कोरोना संदिग्ध के भर्ती से किया इनकार

एसीएस रोहित कुमार सिंह ने बताया कि निजी चिकित्सालयों को कोरोना से जुड़े किसी भी मरीज के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हुए. उपचार के लिए मना करने पर सख्त कार्रवाई किए जाने का केंद्रीय गाइड लाइन प्रावधान है. प्रदेश के सभी प्रमुख निजी चिकित्सालयों को इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की हुई है. इसके बावजूद भी तीन निजी चिकित्सालयों में कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती करने को लेकर शिकायत मिली. जिस पर इन तीनों निजी अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. विदेशी पर्यटक और विदेशी भ्रमण से लौटे यात्रियों के बारे में विशेष सतर्कता बरतने तथा स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सिंह ने बताया कि आर्मी, रेलवे सहित सभी निजी बड़े अस्पतालों में आइसोलेशन और देखरेख की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

कोरोना के संबंध में घर-घर जाकर सर्वे के तहत अब तक प्रदेश में एक लाख 77 हजार व्यक्तियों जागरूक किए जा चुके हैं. अब तक 335 व्यक्तियों के सैंपल की जांच की जा चुकी है, जिसमें 328 नेगेटिव,3 पॉजिटिव और 4 के सैंपल की जांच प्रक्रिया में है. साथ ही कोरोना जांच के लिए जोधपुर मेडिकल कॉलेज में भी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.

पढ़ें: जयपुर: नो स्मोकिंग डे पर भी कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सिगरेट पीते दिखे लोग

उन्होंने बताया कि 13 से 15 मार्च तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रदेश के सभी आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. कोरोना के बारे में व्यापक जन चेतना जागृत करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

रैपिड रेस्पॉन्स टीमों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. आयूष विभाग की ओर से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा पिलाया जा रहा है.आयूष चिकित्सालय को भी कोरोना के बारे में जागरूकता अभियान के सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.