पंचायत चुनाव: भाजपा ने इन वार्डों में नहीं उतारे प्रत्याशी, अब बागियों को मनाने में जुटी, जानिए क्या है रणनीति...

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 1:43 PM IST

Panchayat Election, Rajasthan BJP

राजस्थान के 6 जिलों में जिला परिषदों और 78 पंचायत समितियों में चुनाव (Panchayati Raj Elections) होने हैं. भाजपा ने कई वार्डों में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. वहीं, मौजूदा चुनाव में भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज जिन कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय ही चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है, अब पार्टी उनकी मान-मनौव्वल में जुट गई है.

जयपुर. प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद और 78 पंचायत समितियों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का दौर खत्म होते ही राजनीतिक दल चुनावी मैदान में निर्दलीय ताल ठोक रहे बागियों को मनाने में जुट गए हैं. भाजपा ने जिला परिषदों में 1 वार्ड और पंचायत समितियों में करीब 80 वार्डों में अपने सिंबल पर प्रत्याशी नहीं उतारे. हालांकि, इन चुनावों के लिए बनाए गए भाजपा प्रदेश समन्वयक और प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल इसे एक रणनीति का हिस्सा करार दे रहे हैं.

पढ़ें- पंचायत चुनाव : भाजपा ने जिला प्रभारियों को मेल की प्रत्याशी सूची, सिंबल के साथ भराए जा रहे नामांकन

भरतपुर में खाली छोड़े गए वार्ड

मौजूदा पंचायती राज चुनाव के लिए लगाए गए भाजपा के पदाधिकारी कहते हैं कि जिन वार्डों में भाजपा ने अपने सिंबल पर प्रत्याशी नहीं उतारे, उनमें अधिकतर पंचायत समितियों के वार्ड भरतपुर में आते हैं. वहीं, जिला परिषद का एक वार्ड भरतपुर में है जहां भाजपा ने अपने सिंबल पर प्रत्याशी नहीं उतारा. भाजपा नेता इसे स्थानीय समीकरणों के आधार पर बनाई गई एक रणनीति का हिस्सा करार देते हैं. उनके अनुसार मौजूदा परिस्थितियों में पार्टी कई बार बिना सिंबल के भी उतरे हुए प्रत्याशी को अपना समर्थन देकर जीत दिलवाती है. कुछ ऐसी ही रणनीति यहां पर अपनाई गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी भरतपुर क्षेत्र में सियासी समीकरणों के आधार पर कुछ सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारे जाने की बात मीडिया में कही थी.

जितेंद्र गोठवाल से बातचीत-1

ये है इन चुनावों में वार्डों का समीकरण

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान पंचायती राज चुनाव के लिए बनाए गए प्रदेश समन्वयक और बीजेपी प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि प्रदेश के 6 जिला परिषदों में कुल 200 वार्ड आते हैं, जिनमें से 199 वार्डों में भाजपा ने अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतारे हैं. जबकि भरतपुर जिला परिषद के सिर्फ 1 वार्ड में भाजपा ने अपने सिंबल पर कोई प्रत्याशी नहीं उतारा. इसी तरह इन 6 जिलों में कुल 78 पंचायत समितियों में चुनाव होने हैं, जिनमें कुल 1564 वार्ड आते हैं.

पढ़ें- पंचायत चुनाव : प्रत्याशी तय करने में उलझी भाजपा..अब घोषणा नहीं, प्रत्याशियों को सीधे मिलेगा सिंबल

जितेंद्र गोठवाल के अनुसार पंचायत समितियों के भी सबसे कम वार्डों में एक विशेष रणनीति के तहत भाजपा ने अपनी सिंबल पर प्रत्याशी नहीं उतारा है. बताया जा रहा है कि भाजपा ने 80 वार्डों में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे. भाजपा इन वार्डों में स्थानीय समीकरणों के आधार पर कुछ निर्दलीयों को समर्थन देगी जो पार्टी की विचारधारा से जुड़े हैं.

जितेंद्र गोठवाल से बातचीत-2

बागियों की मान-मनौव्वल में जुटी भाजपा

मौजूदा चुनाव में भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज पार्टी विचारधारा से जुड़े जिन कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय ही चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है, अब पार्टी उनकी मान-मनौव्वल में जुट गई है ताकि वे बुधवार को अपना नामांकन वापस लेने के लिए राजी हो सकें. जितेंद्र गोठवाल के अनुसार इसके लिए संबंधित जिलों में भाजपा ने अपने जिला समन्वय समिति और उससे जुड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी है. वहीं, आवश्यकता पड़ने पर प्रदेश से जुड़े प्रमुख नेता भी फोन के जरिए इन बागियों को मनाने में जुटे हैं. बुधवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है.

समझाइश से नहीं माने तो फिर चलेगा अनुशासन का डंडा

भाजपा पहले समझाइश और मान-मनौव्वल के जरिए पार्टी प्रत्याशी के सामने निर्दलीय ताल ठोक रहे बागियों को नामांकन वापस लेने के लिए समझाइश करेगी, लेकिन बुधवार तक यदि नामांकन वापस नहीं लिया गया तो फिर ऐसे बागियों के खिलाफ भाजपा अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करेगी और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएगी. हालांकि, गोठवाल कहते हैं इसकी नौबत नहीं आएगी क्योंकि पार्टी की विचारधारा से जुड़ा कार्यकर्ता पार्टी के हित में नामांकन वापस ले लेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.