ETV Bharat / city

जयपुर: चाकसू में तलाई में डूबने से अधेड़ की मौत

author img

By

Published : Aug 11, 2019, 9:53 AM IST

जयपुर के चाकसू में एक अधेड़ की तलाई में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार अधेड़ छगनलाल भोपा नहाने शनिवार शाम तलाई में गया था. तब से उसकी कोई खबर नहीं थी, रेस्क्यू टीम को भी कोई सूराग हाथ नहीं लगा था. रविवार सुबह उसका शव पानी में तैरता हुआ मिला.

चाकसू में पानी मे डूबे अधेड़ व्यक्ति का शव तैरता मिला

चाकसू (जयपुर). नेशनल हाईवे 12 बाईपास स्थित ग्राम दयापुरा चरागाह भूमि में मिट्टी उठाने के बाद बने तलाई में बारिश का पानी जमा हो गया, जिसमें शनिवार शाम एक अधेड़ व्यक्ति की डूबने की खबर आई. जिस पर मौके पर पहुंची चाकसू थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देर रात तक मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. लेकिन, देर रात तक कोई सुराग नहीं लगा.

पढ़ें- सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस की नई अंतरिम अध्यक्ष

रविवार सुबह ग्रामीणों ने पानी में तैरता शव देखा तो पुलिस प्रशासन को सूचना दी. जानकारी के अनुसार मृतक छगनलाल भोपा रुपालाल निवासी ग्राम जयपुर का है. हाल ही में मृतक ग्राम दयापुरा चरागाह भूमि में तंबू डेरा डालकर दो परिवार यहां अस्थाई निवास कर रहा है.

चाकसू में पानी में डूबे अधेड़ व्यक्ति का शव तैरता मिला

पढ़ें-पाक रेल मंत्री के बयान की निकली हवा, दोनों देशों के बीच फिर चली थार एक्सप्रेस

परिजन महिला ने बताया कि दोपहर को खाना खाने के बाद कपड़े उतार कर पानी में मवेशियों को निकालने के लिए निकला था. उसके बाद डूबने की खबर आसपास के लोगों ने प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम और पुलिस ने तलाश में रेस्क्यू शुरू किया. लेकिन देर रात तक सफलता नहीं मिली. आज पानी में शव तैरता मिल गया. पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई. वहीं परिजनों का घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है.

Intro:चाकसू (जयपुर)। नेशनल हाईवे-12 बाईपास स्थित ग्राम दयापुरा चरागाह भूमि में मिट्टी उठाने के बाद बने तलाई में बारिश का पानी जमा हो गया, जिसमे कल शाम एक अधेड़ व्यक्ति की डूबने की खबर सामने आई। जिस पर मौके पर पहुंची चाकसू थाना पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने देर रात्रि तक मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिये पानी में तलाश की, लेकिन देर रात्रि तक भी मौके से अधेड़ का कोई सुराग नहीं लगा। आज सबेरे ग्रामीणों ने पानी में तैरता शव देखा तो पुलिस प्रशासन को सूचना दी। Body:जानकारी के मुताबिक मृतक की छगनलाल भोपा (50) रुपालाल निवासी ग्राम जयपुरा कादेड़ा हाल में ग्राम दयापुरा चरागाह भूमि में तंबू डेरा डालकर दो परिवार यहाँ अस्थाई निवासी कर रहा है। Conclusion:परिवार की एक महिला सुरगान ने बताया कि दोपहर को खाना खाने के बाद कपड़े उतार कर पानी में मवेशियों को निकालने के लिए निकला था। उसके बाद डूबने की खबर आसपास के लोगो द्वारा प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम पुलिस ने तलाश में रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन देर रात्रि तक सफलता नही मिला। आज सबेरे मृतक छगनलाल भोपा (50) पानी में शव तैरता मिल गया। मौके शव कब्जे में ले लिया है और चाकसू थाने पर मोर्चरी लाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहीं परिजनों का घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक मौके पर देर रात्रि तक एसडीआरएफ की टीम व पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया, बाद में घटना से चली गई। जिससे स्थानीय आसपास के लोगों में प्रशासन के प्रति रोष भी नजर आ रहा था।

बाईट : सुरगान, महिला परिजन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.