ETV Bharat / city

मोदी सरकार के 8 साल की योजनाओं के लाभार्थियों के घर पहुंचेंगे मंत्री और नेता, इस योजना के जरिए चुनावी जंग करेंगे फतह...

author img

By

Published : May 20, 2022, 7:15 PM IST

मोदी सरकार का 8 साल का कार्यकाल 30 मई को पूरा हो रहा है. इन्हीं 8 साल की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक (Eight Years of Modi Government) पहुंचने का काम मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा के नेता करेंगे. 30 मई से 15 जून तक मोदी के मंत्री गांव और शहरों में घूम-घूमकर लाभार्थियों से न केवल संपर्क करेंगे, बल्कि रात भी गांव में ही बिताएंगे.

BJP Jaipur PC
विनोद तावड़े और राज्यवर्धन सिंह राठौड़

जयपुर. मोदी सरकार के 8 साल की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचने का काम मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा के नेता करेंगे. राजस्थान की राजधानी जयपुर में चल रहे भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस दौरान मीडिया से रूबरू हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि बैठक में राजस्थान की जनविरोधी गहलोत सरकार के खिलाफ एक प्रस्ताव आया, जिसमें प्रदेश में बढ़ते अपराध और महिला उत्पीड़न के मामले को लेकर प्रदेश सरकार की शैली की निंदा की गई.

तावड़े ने कहा कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में 7 लाख नए मुकदमे दर्ज हुए और राजस्थान महिला उत्पीड़न के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गया. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जितने अनुभवी नजर आते थे, उसके अनुरूप इस सरकार में कोई कार्य नहीं हुआ, बल्कि महिला उत्पीड़न और अपराधों में (Rajyavardhan Singh Rathore Alleged Gehlot Government) राजस्थान नंबर वन पहुंच गया. केंद्र सरकार की योजनाओं, खास तौर पर हर घर पानी पहुंचाने में राजस्थान सबसे अंतिम स्थान पर आ गया है.

विनोद तावड़े और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने क्या कहा...

महिला युवा योजना के जरिए चुनावी जंग करेंगे फतेह : बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में महिला युवा योजना पर भी चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि बीजेपी इसी योजना के जरिए आने वाले दिनों में होने वाले राज्यों के विधानसभा चुनाव में फतह (Strategy to Connect Women and Youth From BJP) करने का मानस बना रही है. बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के अनुसार हाल ही में जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए, उनमें से चार राज्यों में बीजेपी ने जीत दर्ज की और यहां महिला और युवाओं ने तो बीजेपी को वोट दिया है, साथ ही मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का भी अधिकतर वोट भाजपा को मिला. यही कारण है कि अब महिलाओं और युवाओं को पार्टी से जोड़कर और लाभार्थियों से संपर्क कर बीजेपी चुनावी जंग में फतह हासिल करेगी.

पढ़ें : भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में नड्डा ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- अब राजस्थान में कमल खिलाने पर होगा चिंतन

इन मामलों में साधी चुप्पी : पत्रकारों से रूबरू हुए राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े से जब कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के पुत्र पर लगे रेप और ब्लैकमेलिंग के मामले में प्रदेश भाजपा नेताओं की चुप्पी को लेकर (BJP Three Day High Level Meeting in Jaipur) सवाल पूछा गया तो उन्होंने यह बात टाल दी और यह भी कहा कि इस बारे में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह जी कोई जवाब दे पाएंगे. तावड़े से जब बीजेपी के इस महामंथन में महंगाई पर चिंतन करने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे भी घुमा दिया.

पढे़ं : बीजेपी का महामंथन: 'हमें चैन से बैठने का हक नहीं...आजादी के बाद से ही वंशवाद और परिवारवाद ने देश का भयंकर नुकसान किया है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.