ETV Bharat / city

ईद-उल-जुहा का पर्व अब 1 अगस्त को मनाया जाएगा...

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 4:48 PM IST

मंगलवार को जिकाएदा महीने का 29वां चांद नजर नहीं आया. जिस वजस से इस्लामिक साल के आखिरी महीने की 10 तारीख को मनाया जाने वाला ईद-उल-जुहा का त्योहार अब 1 अगस्त को मनाया जाएगा.

ईद उल जुहा का त्योहार, Festival of eid ul juha
ईद उल जुहा का चांद नहीं आया नजर

जयपुर. ईद-उल-जुहा (बकरीद) का चांद मंगलवार को नजर नहीं आया. इसलिए अब ईद-उल-जुहा 1 अगस्त को मनाया जाएया. ईद-उल-जुहा का चांद देखने के लिए मंगलवार शाम को जोहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में मुफ्ती अमजद अली, शहर मुफ्ती जाकिर नोमानी सहित अन्य मस्जिद कमेटी के लोग मौजूद रहे, लेकिन चांद नजर नहीं आया.

ईद-उल-जुहा का पर्व अब 1 अगस्त को मनाया जाएगा

सेंट्रल हिलाल कमेटी के संयोजक चीफ खालिद उस्मानी ने बताया कि मंगलवार को जिकाएदा महीने का 29 वां चांद नजर नहीं आया. बुधवार को जिकाएदा महीने का चांद दिखने पर 1 अगस्त को ईद उल जुहा का पर्व मनाया जाएगा. समाज के लोगों से सामाजिक दूरी का पालन कर घर से ही नमाज अदा करने की अपील की गई है. इस दौरान मस्जिद के सदर नईमुद्दीन कुरेशी, ताहिर आजाद आदि मौजूद रहे.

पढ़ेंः जयपुर : चाकू की नोक पर लूटपाट और वाहन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

वही अगर मंगलवार की रात को चांद का दीदार होता है तो यह त्योहार 31 जुलाई को ही मनाया जाएगा. मुस्लिम समाज में चांद दिखने की काफी ज्यादा अहमियत है. इस मुकद्दस चांद के दीदार करने के लिए काफी संख्या में लोग अपने घरों की छत पर भी नजर आए, लेकिन बादल होने की वजह से चांद नजर नहीं आया.

पढ़ेंः Special : सैलाब से पहले सतर्कता...बारिश की सटीक जानकारी के लिए लगाए ऑटोमेटिक रेनगेज

मुस्लिम धार्मिक गुरुओं ने भी चांद निकलने का काफी देर इंतजार किया. बता दें इस्लामिक साल के हिसाब से आखिरी महीने की काफी अहमियत बताई गई है. इस आखिरी महीने में ही मुकद्दस हज का सफर भी होता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से भारत और कई देशों का हज का सफर निरस्त कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.