ETV Bharat / city

CBI Before RS Poll: सीबीआई जांच रिओपन और ईडी नोटिस का कांग्रेस विधायकों ने किया स्वागत! सुनिए और क्या बोले विधायक हुंडला और वाजिब अली

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 12:15 PM IST

राज्यसभा के रण (Battle For RS Seats) में अब जांच एजेंसियों के माध्यम से विधायकों पर दबाव बनाने की बातें सामने आ रही है. चर्चा है कि सीबीआई ने बालाहेड़ी केस रिओपन किया है जिसमें निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुंडला के नाम की चर्चा है.

CBI Before RS Poll
ईडी नोटिस का कांग्रेस विधायकों ने किया स्वागत!

जयपुर. ओम प्रकाश हुंडला संग बसपा से कांग्रेस में शामिल विधायक वाजिब अली को ईडी के नोटिस (ED Notice To Wajib Ali) मिलने की बात सोशल मीडिया में चर्चाओं में है. दोनों ही विधायकों ने इसकी कोई जानकारी न होने की बात कही है. ईटीवी भारत संवाददाता ने सीबीआई और ईडी एक्शन को लेकर और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को (ED Notice Before RS Poll 2022) लेकर सवाल किए.

फोन पर हुई इस बातचीत में महुआ से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश कुंडला ने सीबीआई नोटिस या कोई पुराना केस रिओपन होने की बात से पल्ला झाड़ लिया. कहा कि इसकी अधिकृत जानकारी उन्हें नहीं है. साथ ही आंदेशा जताया कि कुछ तो चल रहा होगा. हुंडला ने कहा यदि रिओपन कर दिया है तो भी मैं उसका स्वागत करता हूं. विधायक हुंडला ने कहा इस बारे में मीडिया से जल्द ही बात करूंगा.

ये भी पढ़ें-Rajasthan Congress Political Fencing: आज से कांग्रेस की बाड़ेबंदी पार्ट 3, विधायकों को बुलाया गया 1 बजे मुख्यमंत्री आवास... वहीं से होगी उदयपुर रवानगी

वाजिब अली बोले मुझे नहीं कोई जानकारी: वही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नोटिस और कार्रवाई मामले में बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक वाजिब अली ने अनभिज्ञता जताई. ईटीवी भारत संवाददाता से फोन पर बातचीत के दौरान वाजिब अली ने कहा कि हो सकता है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तरह ही अन्य कांग्रेसियों को निशाने पर लिया जा रहा है. लेकिन मेरे पास फिलहाल नोटिस को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.