ETV Bharat / city

Dummy Candidate in VDO Exam : ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी समेत दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 10:51 PM IST

ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के दौरान जयपुर (VDO exam in Jaipur) के मानसरोवर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में एक फर्जी अभ्यर्थी को मूल परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया. पुलिस ने फर्जी और मूल अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया है.

ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा
ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा

जयपुर. प्रदेश भर में ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा (RSMSSB VDO Exam 2021) आयोजित की जा रही है. परीक्षा के पहले दिन राजधानी जयपुर में एक फर्जी अभ्यर्थी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मूल अभ्यर्थी महिपाल बिश्नोई की जगह बाबूलाल बिश्नोई परीक्षा दे रहा था. जयपुर के मानसरोवर स्थित प्राइवेट स्कूल सेंटर पर ये फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया है.

पुलिस ने आरोपी बाबूलाल बिश्नोई और महिपाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया है. फर्जी अभ्यर्थी की सूचना मिलते ही मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थी बाबूलाल और महिपाल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार बीकानेर में दोनों की दोस्ती हुई थी. जिसके बाद ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा देने के लिए 5 लाख रुपए में सौदा तय किया गया. आरोपी बाबूलाल आरएएस मेंस परीक्षा की तैयारी कर रहा है.

पढ़ें: Special : राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के युवा रिसर्च स्कॉलर ने बनाया सोलर एयर ड्रायर..11 दिन में सूखने वाली हल्दी डेढ़ दिन में सूखेगी

बता दें कि प्रदेश में ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. 2 दिन तक चलने वाली इस भर्ती परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. परीक्षा 27 और 28 दिसंबर को चार चरणों में दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. राजधानी जयपुर में अभ्यर्थियों के लिए शहर के बाहरी तरफ चार जगह अस्थाई बस स्टैंड (Temporary bus stand for VDO exam) बनाए गए हैं, ताकि शहर में भीड़ भाड़ नहीं हो. ट्रांसपोर्ट नगर, अजमेर रोड, सीकर रोड, विद्याधर नगर और टोंक रोड पर तारों की कूट पर अस्थाई बस स्टैंड बनाया गए हैं.

पढ़ें: Rajasthan High Court: गोविंद देवजी मंदिर परिसर की दुकानों में तोड़फोड़ पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की काफी भीड़ उमड़ रही है. परिवहन विभाग की ओर से अतिरिक्त बसों की व्यवस्थाएं की गई है, ताकि अभ्यर्थियों को असुविधा नहीं हो. राजस्थान सरकार की ओर से अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में यात्रा निशुल्क की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.