ETV Bharat / city

एयर इंडिया को थमाया Notice Of Suspension...जानें पूरा मामला

author img

By

Published : Sep 18, 2020, 7:48 PM IST

दुबई एयरपोर्ट ने 15 दिनों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है. यानी कि 2 अक्टूबर तक यह निलंबन जारी रहेगा. 4 सितंबर को जयपुर-दुबई फ्लाइट पर कोरोना संक्रमित यात्री के मिलने के बाद दुबई सरकार ने ये कदम उठाया है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान रद्द, Air India Express flight canceled
एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान रद्द

जयपुर. 4 सितंबर को जयपुर-दुबई फ्लाइट पर कोरोना संक्रमित यात्री के मिलने के बार दुबई सरकार ने 15 दिनों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है. दुबई एयरपोर्ट में एयर इंडिया एक्सप्रेस को 15 दिनों तक के लिए नोटिस ऑफ सस्पेंशन थमाया गया है. जिसके बाद 18 सितंबर से लेकर 15 दिनों तक एयर इंडिया का विमान सस्पेंड रहेगा. ऐसे में अब 15 दिन तक जयपुर एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया का विमान उड़ान नहीं भर सकेंगे.

एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान रद्द

बता दें कि देशभर में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार सुरक्षा को लेकर अनियमितता बरती जा रही है. वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में बसे प्रवासी राजस्थानियों को वापस राजस्थान लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह मिशन चलाया जा रहा है, लेकिन एयर इंडिया एक्सप्रेस के स्टाफ द्वारा एक बड़ी अनियमितता बरती गई है. जिसके बाद अब अगले 15 दिनों तक एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उड़ान नहीं भर सकेगा.

पढ़ेंः हनुमानगढ़ में जिला परिवहन अधिकारी चढ़ा एसीबी के हत्थे, 5 हजार की घूस लेते गिरफ्तार

क्या है मामला...

बता दें कि दिल्ली और जयपुर में 28 अगस्त और 4 सितंबर को एयरलाइन के ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ के द्वारा कोविड-19 यात्री को उड़ान भरने की इजाजत देने में बरती गई लापरवाही के चलते यह नोटिस थमाया गया है. ऐसे में अब इस नोटिस के चलते एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान अगले 15 दिनों तक दुबई एयरपोर्ट के लिए उड़ान नहीं भर सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.