ETV Bharat / city

DRI Big action: 10 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, सप्लाई देने जा रहा था बंगाल

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 9:19 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 10:47 PM IST

डीआरआई टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.5 किलो हेरोइन बरामद की है. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद हेरोइन की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी (DRI arrested Smuggler with heroin worth Rs 10 crore) जा रही है.

तस्कर गिरफ्तार

जयपुर. डीआरआई की टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर डीआरआई ने डेढ़ किलो हेरोइन बरामद की है. बरामद हेरोइन का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 10 करोड़ रुपए आंका (DRI arrested Smuggler with heroin worth Rs 10 crore) जा रहा है. डीआरआई टीम आरोपी तस्कर से पूछताछ कर रही है.

विशेष लोक अभियोजक बनवारी लाल ताखर ने बताया कि राजस्थान में मादक पदार्थों के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सवाई माधोपुर में मादक पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक बंगाल निवासी मलय घोष है. वह कोटा के रामगंज मंडी से बंगाल हेरोईन की सप्लाई देने जा रहा था. सवाईमाधोपुर में डीआरआई टीम ने युवक को पकड़कर करीब डेढ़ किलोग्राम हेरोइन बरामद की. जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 10 करोड़ रुपए आंका जा रहा है.

पढ़ें. Chittorgarh Loot Case : विधवा महिला को बंधक बना कर 25 लाख की लूट

डीआरआई की टीम ने आरोपी मलय घोष को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 25 फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए. फिलहाल डीआरआई टीम मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Feb 12, 2022, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.