ETV Bharat / city

शिक्षक भर्ती मामला: मदन दिलावर पर डोटासरा का पलटवार, कहा- आग लगाने के लिए कुख्यात हैं दिलावर

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 10:37 PM IST

राजस्थान में शिक्षक भर्ती 2018 को लेकर मदन दिलावर द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मदन दिलावर आग लगाने के लिए कुख्यात है. पार्टी को ऐसे नेताओं पर एक्शन लेना चाहिए. साथ ही कृषि कानून पर एमएसपी को लेकर पीएम मोदी पर भी हमला किया.

Dotasara Target Madan Dilawar, शिक्षक भर्ती 2018
मदन दिलावर पर डोटासरा का पलटवार

जयपुर. प्रदेश में शिक्षक भर्ती 2018 को लेकर उपजे विवाद पर पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच बीजेपी नेता मदन दिलावर की ओर से आए बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मदन दिलावर आग लगाने के लिए कुख्यात है. पार्टी को ऐसे नेताओं पर एक्शन लेना चाहिए. वहीं डोटासरा ने किसान के लिए लाए गए कानून में एमएसपी की अनिवार्यता नहीं होने पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

मदन दिलावर पर डोटासरा का पलटवार

शिक्षक भर्ती 2018 के अनारक्षित वर्ग की 1167 सीटों को एसटी वर्ग से भरने के लिए डूंगरपुर-खेरवाड़ा में 4 दिन से चल रहा उपद्रवियों का तांडव सोमवार को शांत हो गया. हालांकि विपक्ष के नेताओं का सरकार की नीतियों पर सवाल उठाना जारी है. इस क्रम में हाल ही में बीजेपी नेता मदन दिलावर ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया. जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मदन दिलावर आग लगाने के लिए कुख्यात है. जब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बयान आया कि जनरल की सीट की जो बची हुई रिक्तियां है, उसमें एसटी का व्यक्ति मौजूदा कानून के आधार पर नौकरी नहीं ले सकता तो कटारिया का बयान माने या दिलावर का.

पढ़ें- कृषि कानूनों की जगह प्रदेश में अलग कृषि अध्यादेश लाने की तैयारी, सोनिया गांधी ने दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि मदन दिलावर को वहां आग बुझाने का काम करना चाहिए था, लेकिन वो आग लगाने का काम कर रहे हैं. ये निंदनीय है. राज्य सरकार अशांति और हिंसा के माहौल को खत्म करने की कोशिश कर रही है. ऐसे में बीजेपी आलाकमान को मदन दिलावर के खिलाफ संज्ञान लेते हुए एक्शन लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार पात्र लोगों की मदद करना चाहती है. यदि मदन दिलावर के पास कोई सुझाव है, तो वो टेबल पर आकर वार्ता करें.

वहीं किसान कानून को लेकर डोटासरा ने पीएम मोदी पर जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सीएम रहते हुए कहा था कि किसान के लिए कानून बने, उसमें एमएसपी की अनिवार्यता होनी चाहिए. वहीं पीएम बनने के बाद उन्होंने अपने ही कार्यकाल में लिखी चिट्ठी को मानने से इनकार कर दिया. बहरहाल, सत्ता पक्ष और विपक्ष इन दिनों शिक्षक भर्ती 2018 और किसान कानून पर एक दूसरे को घेरने में लगे हुए हैं. जिस पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.