ETV Bharat / city

SMS अस्पताल के डाक्टरों ने किया कमाल, पैर की हड्डी से पूरा जबड़ा बनाकर मरीज को दिया नया जीवन

जयपुर के SMS अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज का नया जबड़ा बनाकर उसे नया जीवन दिया. मरीज जबड़े की गंभीर बिमारी से जूझ रहा था.

मरीज का नया जबड़ा बनाया, patient new jaw created
पैर की हड्डी से बनाया पूरा जबड़ा
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 10:19 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 2:49 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डाक्टरों ने मरीज का नया जबड़ा बनाया. सवाई मानसिंह अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डाक्टरों ने पैर की हड्डी से पूरा जबड़ा बनाने का कमाल कर दिखाया है. राजस्थान में यह पहला मामला है.

पढ़ेंः Second Chance : खुद ने बाल विवाह के खिलाफ लड़ी जंग...अब ड्रॉप आउट बेटियों का संबल बनी भाग्यश्री

यहां के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के सीनियर प्रोफेसर डाॅ. प्रदीप गोयल ने बताया कि अलवर निवासी 51 साल का मरीज जबड़े की गंभीर बीमारी के बाद अस्पताल में आया. चिकित्सकिय जांच में पाया गया कि मरीज का जबड़ा पूरी तरह खराब हो चुका है. ऐसे में मरीज का जीवन बचाने के लिए पैर की हड्डी से नया जबड़ा बनाया.

पैर की हड्डी से जबड़ा बनाकर मरीज की जान बचाई

करीब 6 घंटे ऑपरेशन करने के बाद नया जबड़ा लगाया गया. इसमें डाॅ. प्रदीप गोयल, डाॅ. राजीव शर्मा, डाॅ. भागचंद जैन, डाॅ. मयंक, डाॅ. प्रणव, डाॅ. शिखा और डाॅ. कुश वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही. डाॅ. गोयल ने बताया कि प्रदेश का यह पहला मामला है, जिसमें पैर की हड्डी से पूरे नये जबड़े का फिर से निर्माण किया गया. अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है.

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डाक्टरों ने मरीज का नया जबड़ा बनाया. सवाई मानसिंह अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डाक्टरों ने पैर की हड्डी से पूरा जबड़ा बनाने का कमाल कर दिखाया है. राजस्थान में यह पहला मामला है.

पढ़ेंः Second Chance : खुद ने बाल विवाह के खिलाफ लड़ी जंग...अब ड्रॉप आउट बेटियों का संबल बनी भाग्यश्री

यहां के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के सीनियर प्रोफेसर डाॅ. प्रदीप गोयल ने बताया कि अलवर निवासी 51 साल का मरीज जबड़े की गंभीर बीमारी के बाद अस्पताल में आया. चिकित्सकिय जांच में पाया गया कि मरीज का जबड़ा पूरी तरह खराब हो चुका है. ऐसे में मरीज का जीवन बचाने के लिए पैर की हड्डी से नया जबड़ा बनाया.

पैर की हड्डी से जबड़ा बनाकर मरीज की जान बचाई

करीब 6 घंटे ऑपरेशन करने के बाद नया जबड़ा लगाया गया. इसमें डाॅ. प्रदीप गोयल, डाॅ. राजीव शर्मा, डाॅ. भागचंद जैन, डाॅ. मयंक, डाॅ. प्रणव, डाॅ. शिखा और डाॅ. कुश वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही. डाॅ. गोयल ने बताया कि प्रदेश का यह पहला मामला है, जिसमें पैर की हड्डी से पूरे नये जबड़े का फिर से निर्माण किया गया. अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है.

Last Updated : Aug 26, 2021, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.